20 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित एक गिरफ्तार
भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक युवक को 20 लीटर कच्ची शराब समेत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक युवक को 20 लीटर कच्ची शराब समेत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।चौकी इंचार्ज अमरौधा रजनीश कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि वह मय हमराहियों भानु प्रताप,अभय यादव,राम आधार सहित अपराध की रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों की तलाश में चौकी क्षेत्र के चौरा बाजार पहुंचे ही थे कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति कबूतरा डेरा करियापुर की तरफ से चौरा स्टेशन की तरफ पिपियों में कच्ची शराब लेकर आ रहा है।
मुखबिर द्वारा बताए पते पर छापामारी कर उन्होंने चौरा बाजार स्थित अंबर गार्डन के पास से युवक को दो पिपियो में 20 लीटर कच्ची शराब समेत धर दबोचा।आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।पूंछतांछ में आरोपी ने अपना नाम पता मुकेश पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी चौरा स्टेशन कोतवाली भोगनीपुर बताया है।आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है।कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.