20 लीटर कच्ची अवैध शराब समेत आरोपी भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को लेकर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु थाना गजनेर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को 20 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को लेकर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु थाना गजनेर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को 20 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से कानपुर देहात पुलिस लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने में जुटी है ताकि चुनाव के दौरान कोई भी अपराधी अपराध करने की हिम्मत न जुटा सके।इसी के तहत थाना गजनेर पुलिस ने शुक्रवार रात्रि मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर थाना क्षेत्र के स्योंदा निवासी छोटे को 20 लीटर कच्ची अवैध शराब समेत खंडहर धर्मशाला के पास घाटमपुर रोड पर दबोच लिया।आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।