माँ अन्नपूर्णा मूर्ति स्थापना कार्यक्रम 13 से, आचार्य शिवम् द्विवेदी करायेंगे पूजन1008 श्री महंत देवनारायण दास रहेंगे उपस्थित
अकबरपुर नगर का हृदय कहे जाने वाले कालीगंज वार्ड स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने देवी मंदिर में अन्नपूर्णा माता की मूर्ति स्थापित किये जाने की व्यवस्था की जा रही है जहाँ पर श्री राम जानकी आश्रम गौरियापुर के महंत 1008 देवनारायण दास जी महाराज अपनी देखरेख में मूर्ति स्थापित करायेंगे।
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात : अकबरपुर नगर का हृदय कहे जाने वाले कालीगंज वार्ड स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने देवी मंदिर में अन्नपूर्णा माता की मूर्ति स्थापित किये जाने की व्यवस्था की जा रही है जहाँ पर श्री राम जानकी आश्रम गौरियापुर के महंत 1008 देवनारायण दास जी महाराज अपनी देखरेख में मूर्ति स्थापित करायेंगे। इस अवसर पर 13 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम में आचार्य पंडित शिवम् द्विवेदी को आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में नगर पंचायत के नामित सभासद गोपाल सैनी ने बताया कि सैकड़ों वर्ष पुराने देवी मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर नगर के पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र सिंह गुड्डन, प्रापर्टी डीलर प्रशांत ओमर व्यापार मण्डल अकबरपुर के अध्यक्ष महेश चन्द्र अग्रवाल झब्बू, व्यवसायी अशोक मिश्रा आदि ने बीड़ा उठाया है। अकबरपुर नगर के काली गंज वार्ड नंबर 13 स्थित कुलदेवी मां अन्नपूर्णा मंदिर का नगर व क्षेत्र के भक्तों द्वारा मां अन्नपूर्णा मंदिर का नव निर्माण कराया गया जिसमें मां अन्नपूर्णा की मूर्ति स्थापना प्रतिष्ठा का आयोजन मंदिर समिति एवं भक्तजनों द्वारा कराया जा रहा हा जो 12 अप्रैल कलश यात्रा व पंचांग पूजन विधि रचना अग्नि स्थापना आदि कार्यक्रम आचार्य पंडित शिवम द्विवेदी के द्वारा कराए जाएंगे। वहीं 13 अप्रैल अनादि वास पूजा दिवस फला दिवस के कार्यक्रम होंगे 14 अप्रैल को महा विषयक स्नान नगर भ्रमण प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न होंगे मां अन्नपूर्णा मंदिर में मूर्ति स्थापना के अवसर पर गौरियापुर आश्रम धाम के महंत श्री श्री 1008 देव नारायण दास महाराज वैष्णवी के साथ उनके आचार्य की टीम भी शामिल होगी। मां अन्नपूर्णा मंदिर में सहयोग करने वाले सभासद गोपाल सैनी अशोक मिश्रा श्याम ओमर मनोज निगम आदि के द्वारा यह बताया गया कि अकबरपुर काली गंज में प्राचीन मां अन्नपूर्णा का मंदिर था जो पूरी तरह से खंडहर हो गया था मां अन्नपूर्णा मंदिर में अकबरपुर नगर के लोग अपने वैवाहिक कार्यक्रम में पूजन करते हैं प्रतिवर्ष सैकड़ों लोगों के वैवाहिक कार्यक्रम इसी मंदिर परिसर में पूजन होने के बाद संपन्न होते हैं तभी नगर व क्षेत्र के लोगों के सहयोग के कुलदेवी माता के मंदिर को मानव निर्माण कराकर विशाल मंदिर बनाया गया अब 12 से 14 अप्रैल को मां अन्नपूर्णा मूर्तिस्थापना प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन होने जा रहे हैं 15 अप्रैल को विशाल भंडारा भी आयोजित किया जा रहा है मंदिर समिति के द्वारा नगर व क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया गया है की कुलदेवी मां अन्नपूर्णा मूर्ति स्थापना दिवस पर आगे बढ़कर सहयोग करें जिससे मां अन्नपूर्णा मंदिर का कार्यक्रम को भव्यता के साथ संपन्न कराया जा सके।