अमन यात्रा,पुखरायां। कस्बे संजय नगर वार्ड न. 9 में नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तों के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह धूमधाम के साथ जवारे निकाले गए। जवारे बस्ती से उठकर कालिका मंदिर से मौहर माता मंदिर मेन मार्ग होते हुए संजय नगर माँ काली शक्ति पीठ पहुंचे जहां युवाओं ने अपनी सांग उतरवाई। व माँ के चरणों मे मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। यहां युवतियां अपने सिर पर आस्था के जवारे रखकर माँ काली शक्ति पीठ तक जाती है।
वहीं युवक अपने मुह में आस्था की सांग लगवाते है। जिन्हें लगवाकर युवक माँ काली शक्ति पीठ पहुंचकर सांग को उतारकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करते है। जवारे बस्ती से उठकर कालिका मंदिर से मौहर माता मंदिर मेन मार्ग होते हुए संजय नगर माँ काली शक्ति पीठ पर जाकर समापन होता है।
जिसके बाद यहां भंडारे आयोजन होता है। यहां आसपास गांव के लोग आते हैं। सचिन आदित्य ने बताया कि प्रतिवर्ष धूमधाम के साथ कार्यक्रम मनाया जाता है। बताया कि इस कार्यक्रम से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। इस दौरान यहां इस दौरान यहां मुख्यरूप से अनुज कुमार, आदित्य उर्फ सचिन,पंडा जीतू शर्मा, अमित कुमार आदित्य, मधुलता,डॉ कृति ,राधा, शोभा गुप्ता,गुड्डन,शुभी रावत गायत्री ,अनीता ,बीना शर्मा ,कोमल,स्नेह लता, शिवम निषाद,अंकित गौतम,सुशील कुमार,राजा तिवारी,राजेश कुमार,गोलू ,सरमन,आशीष कुमार,आदित्य विकास,विमलेश संखवार, और सैकड़ो भक्तगण आदि मौजूद रहे।
कानपुर देहात के थाना डेरापुर क्षेत्र के कोरौवा गांव में एक घटना सामने आई है।यहां…
कानपुर देहात - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा…
कानपुर देहात : जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन और किशोरपुर के निवासी सुशील सचान व अकबाल…
कानपुर: देवरिया जनपद की 14 वर्षीय अनुष्का सिंह के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पानी…
कानपुर नगर: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC), कानपुर क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा…
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: आज माती स्थित रोडवेज के माती डिपो में संयुक्त परिषद के…
This website uses cookies.