अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अमित मोहन प्रसाद पहुँचे जालौन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश सरकार में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद शनिवार को जालौन पहुंचे,
अमन यात्रा,जालौन। उत्तर प्रदेश सरकार में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद शनिवार को जालौन पहुंचे, जहां पर उन्होंने कालपी में स्थित एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया व इसके साथ उन्होंने सुदूर इलाको में बने स्वास्थ्य केंद्रों में सीनियर डॉक्टरों की तैनाती के जायजे के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत को भी जानने की कोशिश की अपर मुख्य सचिव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों से प्रसव के लिए जिला मुख्यालय या बाहर जाने कि जरूरत नहीं होगी उनको इन्हीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाएगा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सर्जनो के साथ ऑपरेशन थिएटर भी तैयार किये गए हैं.
जिनमें ऑपरेशन की भी व्यवस्था होगी, इसी के साथ उन्होंने कोविड की चौथी लहर को लेकर 12 से 17 साल के बच्चों और वयस्कों से टीकाकरण कराने की भी अपील की, कालपी पहुचंते ही अपर मुख्य सचिव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया व सभी अधिकारियों ने जिलाधिकारी की मौजूदगी में पारंपरिक तरीके से अपर मुख्य सचिव का टीका कर स्वागत किया व उन्होंने फीता काटकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन भी किया, इस निरीक्षण के दौरान कालपी में अपर मुख्य सचिव के अलावा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एन डी शर्मा, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार व एसीएमओ संजीव प्रभाकर व अन्य डॉक्टर व अधिकारी भी मौजूद रहे।