कुल पंजीकृत मरीजों की संख्या 442, डिजीटल स्वास्थ्य पहचान पत्र 15, आयुष्मान कार्ड की संख्या 119, स्वास्थ्य परीक्षण कराये मरीजों की संख्या 442, टेली कन्सल्टेशन का लाभ प्राप्त करने वाले मरीजों की संख्या 10, मेले मे उपचारित किये गये हृदय रोगीयों की संख्या 12, मेले में उपचारित किये गये श्वास सम्बन्धी रोगीयों की संख्या 22, मेले मे उपचारित किये गये दंन्त रोगीयों की संख्या 10, मेले में उपचारित किये गये नेत्र रोगीयों की संख्या 32, मेले मे उपचारित किये गये नाक, कान, गला रोगीयों की संख्या 12, मेले में उपचारित किये गये स्त्री रोग सम्बन्धी रोगीयों की संख्या 52, मेले में उपचारित किये गये बच्चों की संख्या 16, मेले में आयुष विधि द्वारा उपचारित किये गये रोगीयों की संख्या 153, रक्त जाँच की संख्या 55 है।
कार्यक्रम में मंत्री जी ने दिव्यांगजनों को ट्राईसाकिल भी वितरित की। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि दिनांक 19.04.2022 को सामु०स्वा० केन्द्र अकबरपुर में ब्लाक स्तरीय मेले का आयोजन किया जायेगा जिसका उद्घाटन मा० क्षेत्रीय सांसद देवेन्द्र सिंह भोले के द्वारा समय पूर्वान्ह 10 : 00 बजे किया जायेगा। सभी सम्मानित नागरिकों से अपील है कि मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर लाभ उठायें।