इस अवसर पर विधायक व जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य मेले में लगाए गए सभी विभागों के स्टालों का गहनता से निरीक्षण किया तथा जरूरी पूछताछ की। इस अवसर पर कुष्ठ रोग , टीबी, मोतियाबिंद व संचारी रोग उन्मूलन संबंधी, होम्योपैथी आयुर्वेद यूनानी चिकित्सा विभाग के स्टाल, दंत रोग ,स्त्री रोग व बाल रोग विशेषज्ञ एवं फिजीशियन ,आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, कोविड-19 , पोषण अभियान ,खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, सूचना जनसंपर्क विभाग ,शिक्षण अधिगम सामग्री/ प्रदर्शनी ,टेलीकंसल्टेशन आदि से संबंधित स्टॉल लगाए गए तथा वहां आने वाले लोगों को अपनी अपनी योजनाओं/ कार्यक्रमों से लाभान्वित/ जागरूक किया गया। ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, निशुल्क जांच ,निशुल्क दवाइयां ,आयुष्मान भारत कार्ड बनाना व एक्टिवेट करना तथा अनेक रोगों की जांच व निदान आदि से संबंधित कार्य किए गए।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि एक ही स्थान पर सभी विभागों के सामंजस्य से जन सामान्य को स्वास्थ्य सेवाएं व अन्य योजनाओं का लाभ देने का यह एक अद्भुत कार्यक्रम है । इसके माध्यम से किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित व्यक्ति वहां आकर अपना निदान पा सकता है। इसके माध्यम से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं/ सुविधाओं का लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने अधिकारियों ,कर्मचारियों ,जनप्रतिनिधियों, प्रधानों आदि से अपील की कि वे इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को आने हेतु प्रोत्साहित करें ताकि वे केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेकर विकास की मुख्यधारा में जोड़ सकें। उन्होंने कहा कि लोक सेवक एवं जन सेवक मिलकर लोगों को सरकार की योजनाओं/ कार्यक्रमों से लाभान्वित करने का कार्य करें।
कार्यक्रम के भव्य आयोजन पर जिलाधकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा कि इसी प्रकार के आयोजन 23 अप्रैल तक अन्य संबंधित विकास खंडों में भी अनवरत जारी रखकर लोगों को लाभान्वित करने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने पास -पड़ोस के व्यक्ति ,मित्र ,परिचितो को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के बारे में अवगत कराकर यहां आकर इन कार्यक्रमों का निशुल्क लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करें । विकास खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले के अंतर्गत सुमेरपुर में कल दिनाँक 19 अप्रैल ,मौदहा में 20 अप्रैल , मुस्करा में 21 अप्रैल , गोहांड में 22 अप्रैल तथा सरीला विकासखंड में 23 अप्रैल को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती गीत प्रस्तुत किया।इस मौके पर सीएमओ डॉ एके रावत डिप्टी कलेक्टर रविंद्र सिंह तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।