लखनऊ, अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत प्रेरणा ओजस के तहत जनपद -लखनऊ के ब्लाक -सरोजिनी नगर के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सांसद आदर्श गाव
ग्राम पंचायत बेंती के उधमिता केंद्र में एलईडी बल्ब की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की गई. इस यूनिट में समूह की 20 महिलाएं एलईडी बल्ब की मैन्यूफैक्चरिंग का कार्य करेगी और इसकी बिक्री समूह के सभी इच्छुक कैडर इसको बिक्री करेगे जिससे बनाने व बिक्री करने वाली महिलाओं को रोजगार मिलेगा ।मैन्यूफैक्चरिंग करने वाली महिला को प्रति पीस 7 रुपए दिए जाएँगे और बिक्री करने वाली महिला को 8 रुपए दिए जाएँगे ।
हर महिला को हर माह 5 हजार से 6 हजार आमदनी होगी तथा साथ साथ महिलाएं रिपेयरिंग का भी कार्य करेगी लगभग इस कार्यक्रम से लगभग 50 महिलाओं को सीधा रोजगार से जोड़ा जाएगा और 25 अप्रैल तक महिलाओं का 1 दिवसीय प्रशिक्षण भी पूरा कर लिया जाएगा ।महिलाओं के रोजगार के साथ साथ उन्हें विभिन्न तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी जैसे कि मैन्युफैक्चरिंग ,मार्केटिंग, इंस्टालेशन ,रिपेयरिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
एलईडी बल्ब मार्केट से सस्ता दर पर आमजनता को उपलब्ध कराया जाएगा एक एलईडी बल्ब 9 वॉट का आमजनता को सस्ते दर पर 70 रुपये का दिया जाएगा जबकि यही बल्ब मार्केट में 100 रुपए कामिलता है ।
और इस बल्ब की 1 साल की वारन्टी भी उपलब्ध कराई जाएगी । ये बल्ब प्रेरणा ओजस के ब्रांड के तहत लाँच किया जा रहा है इस बल्ब को पूरे उत्तर प्रदेश के हर घर तक पहुँचाने का कार्य समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा ।
प्रेरणा ओजस के मैंनेजिंग डायरेक्टर (एमडी )शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया की
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत प्रेरणा ओजस के तहत जनपद -लखनऊ के ब्लाक -सरोजिनी नगर के ग्राम पंचायत बेंती में एलईडी बल्ब की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की गई इस यूनिट में समूह की 20 महिलाएं एलईडी बल्ब की मैन्यूफैक्चरिंग का कार्य करेगी और इसकी बिक्री समूह के सभी इच्छुक कैडर इसको बिक्री करेगे जिससे बनाने व बिक्री करने वाली महिलाओं को रोजगार मिलेगा ।मैन्यूफैक्चरिंग करने वाली महिला को प्रति पीस 7 रुपए दिए जाएँगे और बिक्री करने वाली महिला को 8 रुपए दिए जाएँगे ।
हर महिला को हर माह 5 हजार से 6 हजार आमदनी होगी तथा साथ साथ महिलाएं रिपेयरिंग का भी कार्य करेगी लगभग इस कार्यक्रम से लगभग 50 महिलाओं को सीधा रोजगार से जोड़ा जाएगा और 25 अप्रैल तक महिलाओं का 2 दिवसीय प्रशिक्षण भी पूरा कर लिया जाएगा ।महिलाओं के रोजगार के साथ साथ उन्हें विभिन्न तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी जैसे कि मैन्युफैक्चरिंग ,मार्केटिंग, इंस्टालेशन ,रिपेयरिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
एलईडी बल्ब मार्केट से सस्ता दर पर आमजनता को उपलब्ध कराया जाएगा एक एलईडी बल्ब 9 वॉट का आमजनता को सस्ते दर पर 70 रुपये का दिया जाएगा जबकि यही बल्ब मार्केट में 100 रुपए कामिलता है ।
और इस बल्ब की 1 साल की वारन्टी भी उपलब्ध कराई जाएगी । ये बल्ब प्रेरणा ओजस के ब्रांड के तहत लाँच किया जा रहा है इस बल्ब को पूरे उत्तर प्रदेश के हर घर तक पहुँचाने का कार्य समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा ।
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के रहने वाले अजय दिवाकर की हत्या कर शव…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में…
संदलपुर, कानपुर देहात। संदलपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हिसावाँ में प्रति वर्ष की भांति इस…
पुखरायां। विकास खण्ड मलासा के प्राथमिक विद्यालय हारामऊ और हांसेमऊ में बुधवार को प्रतिभा अलंकरण…
कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र के इंगवारा में नवरात्रि माता रानी के जवारे बोये गई…
संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…
This website uses cookies.