कानपुर देहात,अमन यात्रा : संविलियन विद्यालय धौकलपुर विकासखण्ड मलासा में शिक्षकों के सहयोग से होनहार छात्रों द्वारा कबाड़ से गणित विज्ञान एवं भूगोल विषय की विभिन्न अवधारणाओं पर आधारित टी एल एम सामग्री, भाषा एवं गणित किट सेल्फी प्वाइंट आदि का निर्माण किया गया। समस्त सामग्री को एक कक्ष में सुसज्जित कर प्रयोगशाला का रूप दिया गया।
जिसका उद्घाटन आज संविलियन विद्यालय धौकलपुर में आयोजित संकुल बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आए स्टेट रिसोर्स ग्रुप सदस्य अनन्त त्रिवेदी द्वारा किया गया। एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने कहा कि विद्यालय के स्टाफ श्रुति सिंह सीमा सिंह विजेता सेन सारिका सिंह ममता गौतम और किशन कुमार की प्रेरणा से यह कार्य संभव हो पाया है। निश्चित रूप से मलासा संकुल के अन्य विद्यालयों के लिए यह प्रयोगशाला एक नजीर साबित होगी।
कान्वेंट स्तर के मॉडल बनाते हुए परिषदीय बच्चे यही हमारे विद्यालयों की ब्रांडिंग हैं इस तरह के नवाचार स्कूल चलो अभियान को गति देने में सहायक होंगे। प्रयोगशाला के उद्घाटन के बाद बच्चों ने अपने-अपने मॉडल के क्रियात्मक रूप का वर्णन किया। बैठक का संचालन एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अविनाश सचान द्वारा किया गया। एआरपी नौशाद अहमद एवं अनुराग पाण्डेय द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कार वितरण किया। बैठक में शिक्षक संकुल अंजली शुक्ला कौशल किशोर यारिफ सिद्दीकी शिवराम सिंह समेत न्याय पंचायत के शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।