कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
सीडीओ सौम्या ने मैथा ब्लाक का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर लगाई फटकार
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विकास खण्ड कार्यालय मैथा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड कार्यालय के वरिष्ठ सहायक कक्ष का निरीक्षण किया.

- राजकीय कार्यों के प्रति लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दास्त:-सौम्या पांडे
कानपुर देहात ,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विकास खण्ड कार्यालय मैथा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड कार्यालय के वरिष्ठ सहायक कक्ष का निरीक्षण किया. मुख्य विकास अधिकारी ने पत्रावलियों का सही ढंग से रखरखाव न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि पत्रावलियों का सही प्रकार से रख रखाव किया जाये, जितने पुराने प्रकरण अभी लंबित है उन्हें शीघ्र ही निस्तारण कराये, अलमारियों के अन्दर जो पत्रावली रखी जाये उसका बाहर अवश्य अंकन किया जाये।
ये भी पढ़े- डीबीटी का लाभ लेने के लिए सरकारी स्कूलों के अभिभावकों को पोस्ट ऑफिस में खुलवाना होगा खाता
वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा एवं जिला पंचायत के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत कार्य के निरीक्षण के दौरान पुरानी पत्रावलियों के बण्डलों में बाहर कोई नाम न चस्पा होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित कर्मचारी पर सख्त नाराजगी व्यक्त की, वहीं उन्होंने प्रत्येक कर्मचारी एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सभी तालाबों को क्रियाशील कराना है, तथा एक तालाब को आदर्श तालाब बनवाना है, एवं एक तालाब को अमृत सरोवर तालाब के रूप में बनाना है, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का यह महत्वपूर्ण विजन है, वहीं उन्होंने कहा कि दो दिन के अन्दर अपने क्षेत्रों में घूम रहे आवारा गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित कराये, गौवंशों हेतु भूसा बैंक में जो लक्ष्य दिया गया है उसे पूर्ण करें।

उन्होंने कहा कि जो हैण्डपंप खराब है उनको शीघ्र दुरस्त कराया जाये, सभी विद्यालयों के हैण्डपंपों के पास शोक पिट बनवाये जाये। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिये कि सभी पटलों की समीक्षा करे और जो कार्यो में प्रगति कम है उनमें प्रगति लाये तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये, समय से सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित रहे। इस मौके पर परियोजना निदेशक दिनेश चन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.