सीडीओ सौम्या ने संदलपुर ब्लाक के जलालपुर-डेरापुर गांव में ग्रामीणों संग लगाई चौपाल, सुनी समस्याऐं
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने सन्दलपुर विकास खण्ड क्षेत्र के जलालपुर-डेरापुर गांव में ग्रामीणों के संग भैरव बाबा मन्दिर के पास जमीन पर बैठकर चौपाल लगाई.
- मुख्य विकास अधिकारी ने जमीनी स्तर की समस्यों को जमीन पर बैठ कर सुनते हुए कराया उनका त्वरित निस्तारण
- गाँव को आदर्श एवं मॉडल गाँव बनाये जाने हेतु अधिकारीयों एवं ग्रामीणों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक:-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात, अमन यात्रा :मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने सन्दलपुर विकास खण्ड क्षेत्र के जलालपुर-डेरापुर गांव में ग्रामीणों के संग भैरव बाबा मन्दिर के पास जमीन पर बैठकर चौपाल लगाई, गांव को आदर्श मॉडल बनाये जाने हेतु ग्रामीणों संग चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने चौपाल में आए युवाजनो, ग्रामीणजनों, प्रधानगणों, सचिव आदि से कहा कि गांव को आपसी सहभागिता से एक आदर्श मॉडल के रूप में विकसित करना है, आपसी सहयोग से तालाबों का सौन्दरीकरण हो सकता है, गांव में साफ सफाई, शोप पिट, सामुदायिक शौचालय, मॉडल बाजार, खेल कूद के मैदान, स्कूलों का कायाकल्प हो सकता है, गांव का विकास किस तरह जनभागीदारी से किया जा सकता है, इसको लेकर एक व्यापक चर्चा इस चौपाल में हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित लेखपालों को बुलाकर निर्देशित किया कि जहां कही भी ग्राम समाज की खाली जमीन पड़ी है उसका चिन्हांकन कर वहां खेल के मैदान, बाजार, खुला जिम आदि का कार्य कराया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी को ग्रामीणजनों ने अगवत कराया कि गांव में पानी की टंकी है परन्तु संचालित नही है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि तत्काल पानी की समस्या को दूर करे तथा ग्रामीणजनों को पानी अवश्य उपलब्ध कराये एवं गांव में जो हैण्डपंप खराब है उनको दुरस्त कराये। वहीं गांव में तीन बच्चें कुपोषित मिले, जिसे मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर उनकी जांच करायी और उनको स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये, उन्होंने कहा कि यदि ग्राम में कोई भी कुपोषित परिवार पाया जाता है तो उनको शीघ्र ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए आवश्यक वस्तुएं शीघ्र उपलब्ध करई जाए ताकि गार्म कुपोषण मुक्त हो सके।