कानपुर देहातफ्रेश न्यूज
नेक द्वार ने उठाई मांग , पुखरायां के पटेल चौक पर फ्लाईओवर, मेन रोड पर स्पीड ब्रेकर एवं ट्रैफिक लाइट हो अनिवार्य
क द्वार समिति के अध्यक्ष ने एसडीएम अजय रॉय को अवगत कराया कि आमजन हित के लिए पुखरायां के पटेल चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण, मेन रोड पर स्पीड ब्रेकर एवं ट्रैफिक लाइट होना अति आवश्यक है. उन्होंने बताया कि पुखरायां का पटेल चौक एवँ अहरौली बाई पास पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लोगों की जान चली जाती है

पुखरायां,अमन यात्रा : नेक द्वार समिति के अध्यक्ष संदीप बंसल ने एसडीएम अजय रॉय को अवगत कराया कि आमजन हित के लिए पुखरायां के पटेल चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण, मेन रोड पर स्पीड ब्रेकर एवं ट्रैफिक लाइट होना अति आवश्यक है. उन्होंने बताया कि पुखरायां का पटेल चौक एवँ अहरौली बाई पास पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लोगों की जान चली जाती है। कस्बे और जिले के सभी जिम्मेदार माननीयों और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करना चाहूँगा यह एक बेहद असुरक्षित क्षेत्र है जहां से हर तरह के वाहन और हर उम्र के लोग दिनभर निकलते हैं और दुर्घटना का डर बना रहता है।
अतः इस जगह पर दुर्घटनाएं रोकने हेतु इनमें से कुछ उपाय अति शीघ्र किये जाने चाहिये…
1. ओवरब्रिज का निर्माण होना चाहिए
2. ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था हो
3. सभी तरफ से स्पीड ब्रेकर बनाये जाएं
4. ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था हो
5. सूचना पट्टियां तथा मार्ग संकेतक लगवाएं जाएं
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.