जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने एरवाकटरा सीएचसी में स्वास्थ्य मेला का किया शुभारम्भ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा में शनिवार को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने शनिवार को मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया।

- जिला पंचायत अध्यक्ष ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया उद्घाटन
औरया,अमन यात्रा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा में शनिवार को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने शनिवार को मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने स्वास्थ्य मेला से होने वाले लाभ पर अपने वक्तव्य दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी बखान किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने उद्घाटन के उपरांत कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में जगह- जगह स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। बढ़ती हुई गर्मी के कारण आम जनमानस में बीमारियां बढ़ रही हैं। बीमारियों से निजात दिलाने के लिए शासन व प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। इसी के चलते मेला का आयोजन हो रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों में लगने वाले स्वास्थ्य मेला से क्षेत्रीय लोगों को दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा, जरूरतमंद बीमारियों से पीड़ित लोग मेला में आकर दवाओं को निःशुल्क प्राप्त कर लाभ उठा सकते हैं। प्रदेश सरकार आम आदमी के स्वास्थ्य के प्रति अति गंभीर है। आम जनमानस को स्वास्थ्य मेला में पहुंचकर अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए।
प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य जनहितकारी योजनाओं का भी उन्होंने बखान किया है। इसी तरह से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा के अधीक्षक डॉक्टर मोहित कुमार ने कहा कि तेज गर्मी के चलते आम लोगों में मलेरिया , टाइफाइड व दस्त जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। जिसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दैनिक रूप से मरीजों का उपचार किया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला में मरीजों का विशेष ध्यान रखते हुए जांच के साथ उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने जनता के लोगों को सुझाव देते हुए कहा की गर्मी के तेवर देखते हुए आम जनमानस को चाहिए कि वह तेज धूप में बाहर ना निकले। आवश्यक होने पर अपने शरीर को ढक कर रखें। शीतल पेय पदार्थों का सेवन तेज गर्मी से आने के तुरंत बाद बिल्कुल ना करें , जहां तक संभव हो शुद्ध और ताजा पानी पीये। पानी की कमी शरीर में ना होने दें। पानी की कमी होने से शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती हैं। इसलिए समय-समय पर ताजा पानी पीते रहें। उद्घाटन के दौरान जिला भाजपा मंत्री श्री पांडे के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी तथा संभ्रांत , वरिष्ठ व जागरूक नागरिक मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.