बिजली विभाग के डायरेक्टर कॉमर्शियल ने जालौन सबडिवीजन का किया निरीक्षण
बिजली विभाग के डायरेक्टर कॉमर्शियल ने जालौन सबडिवीजन का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ ही एक लाख से अधिक के बकाएदारों के खिलाफ सख्ती करने के निर्देश दिए। बिजली विभाग के डायरेक्टर कॉमर्शियल सुनील कुमार गुप्ता शनिवार की दोपहर नगर में स्थित सब डिवीजन पहुंचे।
जालौन (उरई)। बिजली विभाग के डायरेक्टर कॉमर्शियल ने जालौन सबडिवीजन का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ ही एक लाख से अधिक के बकाएदारों के खिलाफ सख्ती करने के निर्देश दिए। बिजली विभाग के डायरेक्टर कॉमर्शियल सुनील कुमार गुप्ता शनिवार की दोपहर नगर में स्थित सब डिवीजन पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होंने परिसर में साफ सफाई व्यवस्था को देखा जिससे वह संतुष्ट नजर आए। कर्मचारियों के संग बैठक में उन्होने कहा कि बिजली बिल समय से उपभोक्ताओं तक पहुंचाए जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
ये भी पढ़े- बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल बना शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला स्कूल
बिलों में किसी भी प्रकार की गलितयां न हो जिससे उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़े। कहा कि उपभोक्ताओं का हित सर्वोपरि है। इसलिए समय से बिल के साथ ही बिजली आपूर्ति को भी दुरूस्त रखा जाए। जहां फाल्ट आदि की समस्या हो उसे सही करा दिया जाए। कहा कि बिल के साथ ही वसूली का अनुपात भी सही रखें। बिजली बिलों को समय से जमा कराएं। जो भी एक लाख से अधिक के बकाएदार हैं उनके खिलाफ सख्ती करें और उनके बिल जमा कराएं।
ये भी पढ़े- तांत्रिक क्रिया करने के नाम पर महिला को बुलाकर की हत्या, एसपी ने किया खुलासा
कहा कि वसूली कम होने पर ऊपर तक जबाब देना पड़ता है। इसलिए वसूली में कोताही ने बरती जाए। उपभोक्ताओं के बिल समय पर जमा कराएं। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता विवेक मिश्रा, अधिशासी अभियंता मीटर मनोज कुमार, टीजीटू नरेंद्र सोलंकी, अवर अभियंता पैश्वनी राम, अवर अभियंता नवीन कनोजिया मौजूद रहे।