उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

पंचायतें मजबूत होंगी तो देश मजबूत होगा:  राकेश सचान

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, जिलाधिकारी नेहा जैन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की गरिमामय उपस्थिति में जनपद के विभिन्न भागों में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने मलासा विकासखंड क्षेत्र के छतैनी गांव के प्राथमिक विद्यालय में फीता काटकर किया।

Story Highlights
  • हर अधिकारी एवं कर्मचारी को सरकार की योजनाओं की जानकारी अवश्य होनी चाहिए:   जिलाधिकारी
  •  जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी भोगनीपुर ने राजस्व लेखपाल को कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से किया निलंबित 
  • पंचायत ग्राम सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम है : मुख्य विकास अधिकारी   
कानपुर देहात,अमन यात्रा l राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, जिलाधिकारी नेहा जैन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की गरिमामय उपस्थिति में जनपद के विभिन्न भागों में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने मलासा विकासखंड क्षेत्र के छतैनी गांव के प्राथमिक विद्यालय में फीता काटकर किया। साथ ही साथ उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन भी किया। इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन ने कहा कि पंचायती राज से स्थानीय स्वशासन की स्थापना हुई गांव के लोगों द्वारा ही गांव के विकास को सुनिश्चित किया गया उन्होंने कहा कि हमारे हर अधिकारी एवं कर्मचारी को सरकार की योजनाओं से परिचित होना चाहिए ताकि इन योजनाओं का लाभ सामान्य जनता को पहुंचाया जा सके, उन्होंने इस बात पर बेहद खेद व्यक्त किया की यहां के राजस्व लेखपाल रामविलास आजाद को स्वामित्व योजना के विषय में जरा भी जानकारी नहीं है
333 1
उसके इस लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी भोगनीपुर को निर्देशित किया की लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का सख्त निर्देश है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाए इस नीति पर हम सब चलने के लिए कटिबद्ध हैं उन्होंने कहा कि हर अधिकारी एवं कर्मचारी को जमीनी स्तर पर उतरकर जनता की परेशानियों को सुनना चाहिए और उसका त्वरित निस्तारण करना चाहिए उन्होंने कहा गांव की युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक आयाम देने के लिए युवक मंगल दल का गठन किया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने जनपद के नागरिकों को कोविड के प्रति सजग रहने के लिए भी सलाह दी। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने कहा कि “पंचायत ग्राम सशक्तिकरण का एक सशक्त माध्यम है” हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे जनपद के 4 ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजा गया है जिसमें परौख, चंद्ररपुर, गुलौली और जैनपुर प्रमुख हैं, उन्होंने कहा कि हम जनपद के प्रत्येक ग्राम को स्वच्छ ग्राम बनाने हेतु कमर कस चुके हैं और इसमें अब किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी हमने “स्वच्छ गांव व स्वस्थ गांव के नए थीम पर ” गांव के अंदर एक मुहिम की शुरुआत की है, उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हमारे जनपद में प्रशंसनीय कार्य कर रही हैं, हम चाहते हैं कि जनपद की हर महिला आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने और दूसरे के ऊपर उसकी निर्भरता ना रहे।
222 2
उन्होंने मॉडल गांव की संकल्पना करते हुए कहा कि वास्तव में हमें गांव के लोगों की शारीरिक और मानसिक दोनों विकास करना है, गांव में खेल का मैदान हो स्वच्छ तालाब हो, युवाओं के लिए ओपन जिम हो, साथ ही साथ गांव के लोगों की यह सोच हो कि अपने बच्चों को स्कूल भेजना है, शौचालय का इस्तेमाल करना है, अपने गांव को स्वच्छ रखना है, गांव में चल रहे विकास परियोजनाओं में अपनी सहभागिता निभाना है तभी गांव का विकास हम कर सकते हैं और गांव को एक आदर्श गांव के रूप में परिभाषित कर सकेंगे। इस मौके पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि पंचायतें मजबूत होंगी तो देश मजबूत होगा उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना द्वारा सरकार इस बात का प्रयास कर रही है कि गांव का विवाद समाप्त हो गांव में हर किसी की संपत्ति का चिह्नीकरण हो जिससे विवाद उत्पन्न ना हो सके गांव में पोखर तालाब की सफाई करके उनका सौन्दरीकरण करना है ताकि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के सपनों को पूरा किया जा सके, उन्होंने कहा कि आने वाला समय जल संकट का समय है इसलिए जरूरी है कि हम पानी की हर बूंद की बचत करें। इस मौके पर राजपुर में हुए कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने कहा कि 24 अप्रैल के दिन पंचायतो को संवैधानिक आधार दिया गया इसके पीछे उद्देश्य यह था कि गांव का विकास गांव के लोगों द्वारा सुनिश्चित किया जाए जिससे गांवों में परिवर्तन की एक लहर उपस्थित हो सके। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने चित्रकला प्रतियोगिता में अव्वल आए बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी भोगनीपुर अजय कुमार राय, क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ, उपनिदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 देवकीनंदन लवानिया आदि अधिकारीगण, कर्मचारी ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading