100 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, किसानो मे रोष
थाना क्षेत्र के कन्हईपुरवा गांव के समीप गेहूं की पकी फसलों में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग। स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मी व पुलिस प्रशासन को दी सूचना।
रसूलाबाद, राहुल राजपूत : थाना क्षेत्र के कन्हईपुरवा गांव के समीप गेहूं की पकी फसलों में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग। स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मी व पुलिस प्रशासन को दी सूचना। मौके पर पहुंची पुलिस कर्मी आपको बुझाने का लाख प्रयास करते रहे। लेकिन आग धीरे-धीरे रसूलाबाद के नगरीय इलाकों तक पहुंची और नेहरू नगर में करीब 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
कस्बे के नेहरूनगर गेस्ट हाउस के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं की फसल में आग लग गई। जहां पर आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल हो गया। वहीं पर आनन-फानन में स्थानीय लोग आपको बुझाने के लिए लाख प्रयास करते रहे जहां पर दमकल विभाग के कर्मचारियों को पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर एक दमकल गाड़ी पहुंची जिसके द्वारा आग बुझाने का प्रयास तो किया गया लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई। दमकल की गाड़ी के अलावा करीब आधा दर्जन पंपिंग सेट चलाए गए। बाल्टियों से, हाथों से और साइफन के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आसपास के इलाकों में खड़े बाग में भी आग की लपटें पहुंची और बाग में भी आग लग गई। इस दौरान करीब सौ से डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। जिसमें कुछ गेहूं की फसल कटी हुई खेतों में पड़ी थी और कुछ का मड़ाई का कार्य होना था। इसके अलावा कुछ गेहूं की फसल खेतों पर ही थी जो कटी नहीं थी। आग की घटना से पीड़ित किसानों के चेहरे मायूसी नजर आई। किसी के घर में शादी तो किसी के घर में कोई अन्य कार्यक्रम था। फसलों से ही सभी के आगे के कार्य संपादित होने थे लेकिन अकस्मिक लगी आग ने उनके सभी अरमानों पर पानी फेर दिया। उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार ने बताया कि क्षति का आकलन कराकर पीड़ित किसानों का मुआवजा दिलाया जाएगा।