सीडीओ ने सांसद/विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत अपूर्ण चल रहे कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में सांसद/विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत अपूर्ण चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार कक्ष में हुआ।
- सांसद/विधायक निधि से होने वाले कार्यों को समय से तथा गुणवत्ता पूर्वक करें : सौम्या पांडे
- मुख्य विकास अधिकारी ने यूपी सिडको के एक्सईएन के अनुपस्थित होने पर किया स्पष्टीकरण तलब
कानपुर देहात , अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में सांसद/विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत अपूर्ण चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार कक्ष में हुआ। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि सांसद/विधायक निधि से होने वाले कार्यों को समय से तथा गुणवत्ता पूर्वक करें ताकि आमजनता को पूरा लाभ मिल सके, उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की 28 तारीख को सांसद/विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत अपूर्ण चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी सम्बन्धित अधिकारी बैठक में स्वयं उपस्थित हों अपने स्थान पर प्रतिनिधि को न भेंजे वहीं यूपी सिडको के एक्सईएन के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि कार्य पूर्ण होने के बाद उसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से उपलब्ध करा दें अन्यथा कार्य पूर्ण नहीं माना जायेगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर परियोजना निदेशक दिनेश कुमार यादव, अधिशाषी अभियंता जल निगम आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।