कानपुर देहातफ्रेश न्यूज

सीडीओ सौम्या ने एडीओ पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण, लापरवाही पर लगाई फटकार, दी प्रतिकूल प्रविष्टि

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने विकासखंड सरवनखेडा में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक एवं वर्चुअल मीट के माध्यम से समस्त ब्लाकों के खंड विकास अधिकारी, सचिव, रोजगार सेवक आदि के साथ समीक्षा की, समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के सख्त निर्देशों के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक आदर्श तालाब एवं अमृत सरोवर तथा अमृत सरोवर के निकट में अमृत वाटिका का कार्य कराया जाए.

Story Highlights
  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर,  अमृत वाटिका, आदर्श तालाब, रेन हार्वेस्टिंग प्राथमिकता पर कराएं कार्य : मुख्य विकास अधिकारी
  • आवारा गोवंशो को गौशालाओं में किया जाए संरक्षित: मुख्य विकास अधिकारी
  • माननीय मुख्यमंत्री जी के मिशन शक्ति 4.0 के तहत महिला सचिव है अपने-अपने क्षेत्रों के तालाबों में अच्छा कार्य कराकर मिशन शक्ति का दे सकती हैं एक अच्छा उदाहरण : मुख्य विकास अधिकारी
  • राजकीय कार्यों के निर्वाहन में न बरते लापरवाही, अन्यथा कार्यवाही किये जाने में नहीं बरती जायेगी कोताही

कानपुर देहात,अमन यात्रा  :   मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने विकासखंड सरवनखेडा में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक एवं वर्चुअल मीट के माध्यम से समस्त ब्लाकों के खंड विकास अधिकारी, सचिव, रोजगार सेवक आदि के साथ समीक्षा की, समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के सख्त निर्देशों के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक आदर्श तालाब एवं अमृत सरोवर तथा अमृत सरोवर के निकट में अमृत वाटिका का कार्य कराया जाए, आदर्श तालाब के आसपास लोगों के ठहरने की व्यवस्था पानी की व्यवस्था लाइटें ब्रांचेस इत्यादि की व्यवस्था की जाए, कहां कि अमृत सरोवर मैं इस बार 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराया जाएगा इसके लिए कार्य में प्रगति लाएं, ने कहा कि  प्रधानमंत्री जी द्वारा कैच दे रेन, जल शक्ति के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं  प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रेन हार्वेस्टिंग का कार्य कराया जाए इसके लिए सभी लोग 30 अप्रैल को कार्य प्रारंभ कर दें तथा यह कार्य 15 जून तक प्रत्येक दशा में पूर्ण किया जाना है.

 

इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों के हैंडपंपों के पास शोक पिट अवश्य बनाया जाए, उन्होंने कहा कि आवारा गोवंश को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए उनके लिए हरा चारा, पानी, चोकर, शैड आदि की संपूर्ण व्यवस्था रहे, गौवंशो को गर्मी से बचाने के लिए सैड के आसपास बोरे अवश्य लगाएं तथा उसमें पानी छिड़काए   जिससे कि वहां पर ठंडक रहे तथा गोवंशो को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा सख्त निर्देश दिए है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर अवश्य निवास करें तथा अपने कार्यालयों में 10 से 12 बजे तक उपस्थित होकर जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुने तथा उसका निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि अपने कार्यालयों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, शौचालय साफ रहें तथा लोगों के पानी पीने के लिए पर्याप्त व्यवस्था रहे, उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया.

 

प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा से कार्य कराया जाए तथा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराएं, तथा उसका भुगतान समय से कराएं, विकास अधिकारी ने सचिव जलालपुर नागिन अमित कुमार द्वारा कार्य में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा सख्त निर्देश दिया कि अपने कार्य में सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी, विकास अधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मिशन शक्ति 4.0 के तहत जितनी भी महिला सचिव है वह अपने-अपने क्षेत्रों में तालाबों में अच्छा कार्य कराकर मिशन शक्ति का एक अच्छा उदहारण दे सकती हैं।

 

इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने एडीओ पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय अलमारियों के बाहर कोई पत्रावलियों की लिस्ट ना लगे होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा सख्त निर्देश दिये कि तत्काल लिस्ट को अलमारियों में चस्पा करें, वही एडीओ पंचायत अश्वनी कुमार द्वारा सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, पंचायत भवन, वित्तीय पत्रावली इत्यादि की जानकारी ना देने पर एवं कार्यालय में लाइट, साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था ना पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने एडीओ पंचायत को कड़ी फटकार लगाते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए हैं तथा कहा कि अपने कार्यों के प्रति गंभीरता लाएं, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी यहां का निरीक्षण करें तथा संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं,  इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, खंड विकास अधिकारी सरवनखेड़ा उमाशंकर, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सर्वेश कुमार आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button