बारिश में गुल हुई बिजली, सांसत में रहे शहर के अधिकतर मोहल्लों के हजारों उपभोक्ता
बारिश ने शहर से लगायत ग्रामीण क्षेत्रों की आपूर्ति ठप कर दी। कहीं तार पर पेड़ गिर गए तो कहीं लाइन में फाल्ट आने से घंटों बिजली गुल रही।

गोरखपुर, अमन यात्रा । बारिश ने शहर से लगायत ग्रामीण क्षेत्रों की आपूर्ति ठप कर दी। कहीं तार पर पेड़ गिर गए तो कहीं लाइन में फाल्ट आने से घंटों बिजली गुल रही। शहर के राप्तीनगर, रुस्तमपुर, आवास विकास कालोनी, बशारतपुर आदि इलाके तो ग्रामीण क्षेत्र का चौरीचौरा, कौड़ीराम, सिकरीगंज खंडों से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति पर बुरा असर पड़ा। एसडीओ और जेई के काम न करने के कारण गड़बड़ी दूर करने में देर हो रही है। इससे उपभोक्ताओं में नाराजगी है।
पोल टूटने से 19 घंटे बाधित रही बिजली
रुस्तमपुर क्षेत्र में एक अक्टूबर की रात 12 बजे ट्रक की टक्कर से एक पोल झुक गया। इससे पांच पोल के तार नीचे गिर गए। बारिश के कारण रात में काम नहीं हो सका। शनिवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के बीच कर्मचारियों ने पोल ठीक किया। तकरीबन 19 घंटे बाद डेढ़ हजार से अधिक घरों को बिजली मिल सकी।
तार टूटने से ठप रही बिजली
राप्तीनगर खंड क्षेत्र के मोगलहा में तार टूटने के कारण घंटों आपूर्ति बाधित रही। आम बाजार में स्टेट बैंक के पीछे की कालोनी में शनिवार को पूरे दिन बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। मेडिकल कालेज के अवर अभियंता का मोबाइल फोन स्विच आफ था तो उपकेंद्र का फोन भी नहीं मिल रहा था। राप्तीनगर के अधिशासी अभियंता अविनाश गौतम अकेले क्षेत्र की आपूर्ति सामान्य करने में जूझते रहे। अविनाश गौतम ने बताया कि बारिश के कारण गड़बड़ी दूर करने में थोड़ी देर हुई।
फीडर में गडबडी आने से लोगों को उठानी पडी दिक्कत
आवास विकास कालोनी फीडर में गड़बड़ी आने से नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सिविल लाइंस में टेलीफोन कालोनी की ओर जाने वाली सड़क पर एक पेड़ टूटकर तार पर गिर गया। इससे पोल टेढ़ा हो गया। उपभोक्ताओं ने अधीक्षण अभियंता शहर यूसी वर्मा को सूचना दी। थोड़ी देर बाद पहुंचे कर्मचारियों ने आपूर्ति ठप कर काम शुरू किया। अधीक्षण अभियंता शहर ने बताया कि तेज बारिश के कारण कई स्थानों पर गड़बड़ी दूर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों ने काफी मेहनत कर आपूर्ति सामान्य किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.