कानपुर
Kanpur Metro डिपो में ट्रेन खड़ी करने के बिछने लगीं पटरियां, 29 मेट्रो खड़ी करने की है तैयारी
कानपुर के गीता नगर में मेट्रो ट्रेन खड़ी करने के लिए डिपो बनाया जा रहा है इसमें 29 ट्रेन खड़ी करने के लिए अलग अलग पटरियां बिछाने का काम शुरू हो गया है। यहां पर रात में मेट्रो बंद होने पर ट्रेनों का खड़ा किया जाएगा।
