उत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

अब पढ़ाई के साथ खेल में भी परिषदीय बच्चे होंगे निपुण

परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी अब पढ़ाई के साथ खेल में भी निपुण होंगे। इसके लिए स्पोर्ट्स ग्रांट की राशि प्राथमिक विद्यालयों में पांच हजार रुपये और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दस हजार रुपये के दर से आवंटित की जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ अब खेलकूद में भी आगे बढ़ेंगे। शासन ने परिषदीय विद्यालयों में खेल सामग्री की खरीद के लिए धनराशि जारी कर दी है

Story Highlights
  • प्राथमिक में पांच हजार और उच्च प्राथमिक में दस हजार रुपये की दर से स्पोर्टस ग्रांट आवंटित

कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी अब पढ़ाई के साथ खेल में भी निपुण होंगे। इसके लिए स्पोर्ट्स ग्रांट की राशि प्राथमिक विद्यालयों में पांच हजार रुपये और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दस हजार रुपये के दर से आवंटित की जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ अब खेलकूद में भी आगे बढ़ेंगे।

शासन ने परिषदीय विद्यालयों में खेल सामग्री की खरीद के लिए धनराशि जारी कर दी है। प्राथमिक विद्यालयों को पांच हजार रुपये और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को दस हजार रुपये प्रति विद्यालय के हिसाब से बजट जारी किया गया है। इससे परिषदीय विद्यालयों में खेलकूद की गतिविधियां बढ़ेंगी। स्थानीय स्तर पर खेले जाने वाले पारंपरिक खेलों को भी समाहित किया जाएगा।

खेलकूद सामग्री की खरीद के लिए विद्यालय परिसर में उपलब्ध खेल मैदान को भी ध्यान में लिया जाएगा। मैदान के अनुसार ही खेल सामग्री की खरीद होगी।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button