डीएम नेहा शर्मा ने कई वर्षों से जमे लेखपालों को किया इधर से उधर
जिले क़ी समस्त चारों तहसीलों में 10 वर्षों से एक ही तहसील में तैनात रहने वाले 15 लेखपालों का आज हुआ स्थानांतरण.

- कई वर्षो से एक ही तहसील मे जमे 257 चर्चित लेखपालों का जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया तबादला
कानपुर, अनीश अहमद : जिले क़ी समस्त चारों तहसीलों में 10 वर्षों से एक ही तहसील में तैनात रहने वाले 15 लेखपालों का आज हुआ स्थानांतरण जो विगत 10 वर्षों से एक ही तहसील में तैनात थे.
जनपद कानपुर नगर में तहसील सदर में 61 लेखपाल तहसील घाटमपुर में 67 लेखपाल, बिल्हौर तहसील में 75 लेखपाल तथा नरवल तहसील में 54 लेखपाल कुल 257 लेखपाल है तैनात.
लेखपाल गुलाब सिंह, चंद्रकांत शुक्ला, लक्ष्मण प्रसाद, अजय सिंह, अरविंद कुमार तिवारी, सुजीत कुमार कुशवाहा, अजय कुमार त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, अरविंद कुमार शुक्ला, सर्वेश सिंह, दिलीप कुमार, कौशल किशोर , ओमकांत तिवारी, विपिन कुमार सुमन तथा उदय भान को स्थानांतरित किया गया.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.