G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात :जिला पंचायत की बैठक जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 15वें वित्त आयोग की कार्य योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्ययोजना की स्वीकृति पर विचार, पंचम वित्त की आयोग की अंतर्गत के प्रति वर्ष 2022- 23 की कार्य योजना की स्वीकृति पर विचार किया गया, बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जनपद में जिला पंचायत के विकास कार्य हेतु इस वित्तीय वर्ष 2022 – 23 हेतु अनटाइड 4 करोड़ 66 लाख, टाइट 6 करोड़, 99 लाख का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, जिससे जनपद का विकास कार्य कराया जाएगा । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा महत्वपूर्ण कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद में 75 अमृत सरोवर बनाए जाने की कार्यवाही की जा रही है, इसके तहत जनपद के ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर बनाया जाएगा, जिसमें गांव का गन्दा पानी न आता हो, यह तालाब करीब एक एकड़ का होगा, अमृत सरोवर के पास एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा जिसमें 75 पौधे लगाए जाएंगे, इसके संचालन हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंप दिया जाएगा। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के कैच द रेन के अंतर्गत जल संचयन के तहत प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं जिला पंचायत कार्यालय में रेन हार्वेस्टिंग बनाया जाएगा, जिससे जल का रिचार्ज किया जा सकेगा, इससे जल संकट से बचाया जा सकेगा, वही सदस्यों द्वारा बताया गया कि कुछ गांव में बिजली नहीं आती है तथा कुछ गांव विद्युत से छूट गए हैं, इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हर घर विद्युत योजना के तहत प्रत्येक घर में विद्युतीकरण कराएं, कोई घर विद्युत ना छूटने पाए, पेयजल की समस्या के तहत जल निगम अधिकारी ने बताया कि हर घर नल से जल योजना के तहत टंकियों का निर्माण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जनपद में 33 जगह पर काम चल रहा है जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा, सदस्य द्वारा बताया गया कि कुढवा एवं बम्हरौली के गांव के बीच से 11 हजार की विद्युत लाइन संचालित है, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं, कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की गई है कि विद्युत लाइन को गांव के ऊपर से हटवा दें, इस पर बिजली विभाग को निर्देशित किया गया कि इस मामले को संज्ञान में लेकर 11 हजार विद्युत की लाइन के तार हटाए जाने का कार्य किया जाए। जिला पंचायत सदस्यों ने मांग की कि टोल में सभी सदस्यों के वाहनों की मुक्त टोल सेवा किया जाए,
सदस्यों द्वारा बताया गया कि जनपद के कई तालाबों कब्जा है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी की टीम द्वारा तालाबों में कब्जा हटाने का कार्य चलाया जा रहा है, इसी प्रकार क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमण पर भी अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। बैठक में आने बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, बैठक में सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सांसद प्रतिनिधि इटावा, सांसद प्रतिनिधि जालौन गरौठा, सभी जिला पंचायत सदस्य अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.