एनसीसी के छात्रों ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया
जनपद में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के क्रम में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जहां एनसीसी के छात्रों ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत कहिंजरी कस्बा स्थित जनता इंटर कॉलेज के एनसीसी छात्रों द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गई ।
रसूलाबाद,अमन यात्रा । जनपद में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के क्रम में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जहां एनसीसी के छात्रों ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत कहिंजरी कस्बा स्थित जनता इंटर कॉलेज के एनसीसी छात्रों द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गई । एनसीसी के छात्रों ने यातायात ।के लापरवाही बरतने वाले लोगों को रोककर बातचीत कर यातायात नियमों को सही ढंग से पालन करने का अनुरोध किया।
ये भी पढ़े- तरावीह मुकम्मल होने पर जगह-जगह दुरुद और फातिहा सम्पन्न
वहीं बच्चों ने बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट वाली गाड़ियों को रोक कर हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की अपील की। कहिंजरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भारत सिंह ने भी जन जागरूकता रैली में बच्चों के साथ चलकर लोगों को जागरूक किया। इस इस मौके पर प्रमुख रूप से कहिंजरी चौकी प्रभारी भारत सिंह, प्रधानाचार्य वीरभान सिंह, हेड कांस्टेबल समर सिंह, राजेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, अनिल सिंह शिक्षक अनिल बाजपेयी , ऋषि कांत तिवारी, मनोज शुक्ला, आनंद तिवारी, उमेश द्विवेदी, दयाशंकर तिवारी, दिनेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।