लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज, जाने वजह
बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों / योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति एवम शिक्षकों, कर्मचारियों आदि से जुड़ीं विभिन्न समस्याओं का निराकरण कराने के लिए 29 अगस्त 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों / योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति एवम शिक्षकों, कर्मचारियों आदि से जुड़ीं विभिन्न समस्याओं का निराकरण कराने के लिए 29 अगस्त 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में समस्त जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इसके लिए निर्देश दिए हैं सभी अधिकारियों को निर्धारित समय पर जनपद के एनआईसी कार्यालय में पहुंचना होगा जहां पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर एजेंडा में निहित बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा करनी होगी।
ये भी पढ़े- तबादला चाहने वाले शिक्षकों को झटका
इस समीक्षा बैठक में प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकृत छात्र-छात्राओं के सापेक्ष आधार प्रमाणीकरण की प्रगति, आधार कार्ड में छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाए जाने की प्रगति, हाउसहोल्ड सर्वे के माध्यम से आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन एवं नामांकन की प्रगति, विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम पर समीक्षा, गुणवत्ता शिक्षा, निर्माण कार्य, प्री प्राइमरी आंगनवाड़ी केन्द्र, समेकित शिक्षा, बालिका शिक्षा, एमआईएस यूनिट, वित्त अनुभाग एवं अधिष्ठान (ब्लॉक संसाधन केंद्र) मध्याह्न भोजन योजना जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी ली जाएगी। विभिन्न कार्यक्रमों योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति में कमियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के ऊपर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.