उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

21.03 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री सहित युवक गिरफ्तार

भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुखरायां कस्बे के एक घर में छापामारी कर एक युवक को दीपावली पर अवैध रूप से बिक्री के वास्ते लाई गई 21.03 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री सहित गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुखरायां कस्बे के एक घर में छापामारी कर एक युवक को दीपावली पर अवैध रूप से बिक्री के वास्ते लाई गई 21.03 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री सहित गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

एस आई अनुज कुमार ने बताया कि बीते सोमवार की रात्रि वह एस आई सफीक अहमद,हेड कांस्टेबल ज्ञानवीर सिंह,कांस्टेबल बबलू सिंह व मो आसिम के साथ अपराध की रोकथाम व संदिग्ध व्यक्ति,वाहन चेकिंग के वास्ते क्षेत्र में अपनी ड्यूटी पर मासूर थे कि तभी उन्हें मुखबिर द्वारा पुखरायां कस्बे के आनंदेश्वर मंदिर के पास एक व्यक्ति के मकान की छत पर रखे अवैध विस्फोटक पदार्थ में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना पर मौके पर पहुंचकर देखा कि लोगों द्वारा आग बुझाई जा चुकी थी।जब युवक से आग लगने के कारणों के बारे में सख्ती से पूंछतांछ की गई तो उसने बताया कि उसके पिता उपरोक्त विस्फोटक सामग्री दीपावली पर्व पर अवैध रूप से बिक्री के वास्ते लाए थे।जो कि घर की छत पर रखे थे।अचानक उनमें आग गई।

जिसके चलते कुछ पटाखे व विस्फोटक पदार्थ जलकर नष्ट हो गए व शेष छत पर रखे हुए हैं।छानबीन में पुलिस द्वारा तीन कार्टून में कुल 21.03 किलोग्राम अवैध विस्फोटक सामग्री चकरी,अनार,फुलजरी,बाड़,रिंग केप्स इत्यादि बरामद कर लिए गए।पूंछतांछ में युवक ने अपना नाम चंदन गुप्ता पुत्र श्याममनोहर गुप्ता निवासी गांधी नगर पुरानी बस्ती कस्बा पुखरायां बताया।आरोपी के विरुद्ध विरुद्ध अवैध विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है।कोतवाली प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button