अपना जनपदवाराणसी

अन्तर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कॉलेज में निकाली गई जनजागरूकता रैली, बच्चों के साथ अध्यापक भी रहे मौजूद…..

अन्तर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कॉलेज में निकाली गई जनजागरूकता रैली

बच्चों के साथ अध्यापक भी रहे मौजूद

चकिया, चंदौली। अन्तर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष-2023 के अन्तर्गत आदित्य नारायण राजकीय इण्टर कॉलेज, चकिया-चंदौली के प्रधानाचार्य डॉ० राजेश कुमार सिंह यादव के निर्देशन एवं एन.सी.सी. (N.C.C.) प्रभारी भरत कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र/छात्राओं द्वारा जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान छात्रों ने अपने रचनात्मक नारों के उद्घोष के माध्यम से मोटे अनाज की गुणवत्ता और लाभ को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। रैली के उपरांत छात्रों को शिक्षकों के द्वारा मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी, कंगनी, कुटकी, कोदो, सावां आदि के महत्त्व से अवगत कराया गया। मोटे अनाज में पोषण की अधिकता, मोटे अनाज की खेती के लाभ, एवं उसकी गुणवत्ता एवं आवश्यकता आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में दिनेश कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, अविचल प्रताप सिंह, डॉ. राम बचन यादव, हरिओम पाण्डेय, सुरेश कुमार, अनिल कुमार (स.अ.-शारीरिक शिक्षा), बिपिन कुमार सिंह एवं अनिल कुमार आदि शिक्षकों की उपस्थिति सराहनीय रही।


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading