G-4NBN9P2G16
हमीरपुर,अमन यात्रा : जनपद में मातृ स्वास्थ्य को और बेहतर करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार से ‘एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’ अभियान शुरू किया है। 31 मई तक चलने वाले इस अभियान में गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक कर आयरन की गोलियां खाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अभियान के पहले दिन प्रसव इकाइयों में बड़ी संख्या में गर्भवतियों की जांचें हुई और उन्हें गर्भावस्था के समय बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति आगाह किया गया।
ये भी पढ़े- व्यापारी की मौत से कस्बे में शोक की लहर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके रावत ने बताया कि गर्भावस्था व प्रसव के बाद महिलाओं को बेहतर पोषण की आवश्यकता होती है। इसके लिए मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत भोजन संबंधी सलाह के साथ सूक्ष्म पोषण तत्व फोलिक एसिड, आयरन व कैल्शियम की गोलियां दी जाती हैं। लाभार्थी को 100 दिनों तक नियमित आयरन की गोली खाने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’ अभियान शुरू किया गया है।
ये भी पढ़े- नगर पालिका के एम.आर.एफ कूड़ेदान में लगी आग
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सौ दिन तक गर्भवती महिलाओं द्वारा आयरन की गोली खाने का ग्राफ भी बढ़ा है। शासन के निर्देश पर आयरन की दवा का सेवन करने के लिए गर्भवतियों को प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए आज सोमवार से 31 मई तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें 1 से 24 मई तक समस्त स्वास्थ्य इकाइयों की ओपीडी/आईपीडी, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, पीएमएसएमए दिवस व वीएचएनडी सत्र के माध्यम से जन जागरूकता एवं आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड व अल्बेंडाजोल की गोलियों के वितरण के साथ-साथ स्वास्थ्य व पोषण सेवाएं दी जाएंगी। 25 से 31 मई तक मॉपअप सप्ताह चलाया जाएगा। इसमें छूटी हुई गर्भवती व धात्री महिलाओं को आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम व अल्बेंडाजोल की दवाएं दी जाएंगी।
पहले दिन 219 महिलाएं हुई लाभान्वित-
मातृत्व स्वास्थ्य अभियान के जिला समन्वयक दीपक यादव ने बताया कि अभियान के पहले दिन जिले की सभी प्रसव इकाइयों पर 219 गर्भवतियों और 43 धात्री महिलाओं को फोलिक एसिड, आयरन और कैल्शियम की गोलियां वितरित की गई।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.