ईओ देवहूती पांडे ने पैलावर में दिव्यांग को ट्राई साइकिल के साथ आर्थिक मदद दी
अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडे ने मानवता की मिसाल की पेश राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 23 अप्रैल को अमृत महोत्सव के तहत जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया था जिसमें नगर पंचायत के द्वारा चिन्हित कर दिव्यांग 20 लोगों को को ट्राई साइकिल दी गई
राजपुर। अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडे ने मानवता की मिसाल की पेश राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 23 अप्रैल को अमृत महोत्सव के तहत जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया था जिसमें नगर पंचायत के द्वारा चिन्हित कर दिव्यांग 20 लोगों को को ट्राई साइकिल दी गई वहीं राजपुर नगर पंचायत के पैलावर निवासी विनोद कुमार अपने 16 वर्षीय पुत्र आशीष को लेकर अमृत महोत्सव मेले में पहुंचे लिस्ट में नाम ना होने के कारण मायूस वापस जा रहे थे तभी अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडे की निगाह दिव्यांग पर पड़ी और उसे रोका तो परिजनों ने बताया कि लिस्ट में नाम ना होने की वजह से उसे ट्राई साइकिल नहीं मिल पाई बिना देर किए अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत कर्मचारियों से दिव्यांग परिजन का नाम पता नोट करके ले लिया सोमवार को दिव्यांग परिजन के घर पहुंची अधिशासी अधिकारी ने ट्राई साइकिल के साथ आर्थिक मदद की कच्चा मकान होने पर व्यंग परिजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की बात अभी कही मजदूर विनोद कुमार ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने 5 बच्चों का भरण पोषण करता है कभी मजदूरी मिल जाती तो कभी घर पर खाली बैठा रहता है यह सुनकर अधिशासी अधिकारी ने दिव्यांग के पिता विनोद कुमार को कागजों के साथ मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय बुलाया है अधिशासी अधिकारी उपयोग होती पांडे ने कहा कि ऐसे परिवार को रोजगार देना अति आवश्यक है यह सब पाकर दिव्यांग परिजनों के चेहरे पर खुशियां दौड़ पड़ी आसपास के मौजूद लोगों ने बताया कि ऐसे अधिकारी सभी हो तो गरीबों की गरीबी दूर हो सकती है अधिशासी अधिकारी के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा पूरे नगर पंचायत में हो रही है इस दौरान वरिष्ठ लिपिक राजेश बाथम, शिवम सिंह, प्रमोद कुमार, मानू खान, कुलदीप कुमार, फहीम खान, के साथ आदि नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे.