उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
अब किसानो को नहीं होगी असुविधा, आ गया मोबाईल क्रय केंद्र, पढ़े फुल डिटेल
जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूॅं क्रय किये जाने की व्यवस्था की गयी है।

- मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूॅं क्रय किये जाने की हुई व्यवस्था, कृषकगण करें संपर्क
कानपुर देहात,अमन यात्रा : रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहॅू का समर्थन मूल्य रू0 2015/- प्रति कुन्तल निर्धारित है। जनपद में विभिन्न क्रय एजेन्सियां के 62 गेहॅू क्रय केन्द्र स्थापित है। क्रय किये गये गेहॅू के मूल्य का भुगतान किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से सीधे कृषक के बैंक खाते में किया जा रहा है। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूॅं क्रय किये जाने की व्यवस्था की गयी है। क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में उचित दर विक्रेताओं एवं ग्राम प्रधानों से वार्ता कर जिस ग्राम में ट्रक लोड गेहॅू क्रय की सम्भावना होगी वहॉ मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से गेहूॅं क्रय किया जायेगा। केन्द्र प्रभारी खरीद की तिथि से ग्राम प्रधान एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेता को सूचित करेंगे तथा ग्राम प्रधान/उचित दर विक्रेता गॉव में स्थित किसानों को मोबाइल टीम के आने की सूचना पूर्व में उपलब्ध करायेंगे एंव गॉव में ही किसानों के गेहॅू की तौल कर ली जायेगी। किसानों के कागजात लेकर उनके बैंक खाते में भुगतान करने की कार्यवाही भी की जायेगी।
गेहॅू क्रय एजेन्सी के जिला प्रभारियों/केन्द्र प्रभारी के मो0नं0 निम्नवत् हैं, कृषकगण स्वयं गेहूॅं विक्रय हेतु इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैंः-
अधिकारी/कर्मचारी/कन्ट्रोलरूम मोबाइल नम्बर
कन्ट्रोल रूम 05111-271444,
कन्ट्रोल रूम 6386819048,
जिला खाद्य विपणन अधिकारी 7839564985,
सहा0 आयुक्त एवं सहा0 निबन्धक सहकारिता 9990684648,
जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 9870656354,
जिला प्रबन्धक, पी0सी0यू0 9457942504,
जिला प्रबन्धक यू0पी0एस0एस0 9554512854,
जिला प्रबन्धक भा0खा0नि0 8400000711,
क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, अकबरपुर 7860850292,
क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, डेरापुर 9450582563,
क्षेत्रीय विपणन अधिकारी,मण्डी समिति,पुखरायॉ (द्वितीय) 8601886832,
विपणन निरीक्षक रनियॉ 7908423846,
विपणन निरीक्षक, मैथा 8382074503,
विपणन निरीक्षक,झींझक 7007696370,
विपणन निरीक्षक रसूलाबाद 8318762489,
विपणन निरीक्षक राजपुर 7275136790,
विपणन निरीक्षक सन्दलपुर 7007867881,
विपणन निरीक्षक, मण्डी समिति, पुखरायॉ (प्रथम) 9455507969।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.