पति-पत्नी बेहोशी अवस्था में मिले, सूचना पर पहुँची पुलिस
थाना क्षेत्र के अटेलवा पर नहर के पास खंदक में करीब 60 वर्षीय मध्यप्रदेश के रहने वाले पति पत्नी बेहोशी हालत में तड़के मंगलवार को पड़े हुए मिले लोगों की सुचना पर 108 नंबर की गाड़ी से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धाता पहुंचाया गया.
धाता,अमन यात्रा :थाना क्षेत्र के अटेलवा पर नहर के पास खंदक में करीब 60 वर्षीय मध्यप्रदेश के रहने वाले पति पत्नी बेहोशी हालत में तड़के मंगलवार को पड़े हुए मिले लोगों की सुचना पर 108 नंबर की गाड़ी से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धाता पहुंचाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल मंझनपुर रेफर कर दिया गया है
मध्यप्रदेश के उमरीया जिला तारा परसेवा गांव निवासी उमाशंकर मिश्र सरोज देवी उम्र करीब 65वर्ष वहां से चल कर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निमंत्रण के लिए निकले थे कौशांबी जिले के महेवाघाट में उन्हें देर हो गई किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें पहुंचाने का झांसा देकर उन्हें किसी चीज के साथ बेहोशी की दवा खिलाकर उनका बैग कपड़ा रूपया एवं बुढ़ी सरोज देवी के कान नाक आदि में पहने हुए आभुषणों को लेकर उन्हें धाता थाना क्षेत्र के कौशांबी के सीमावर्ती गांव केटमई व अटेलवापर के बीच फेंक कर चले गए तड़के लोग खेतो व शौंच के लिए जा रहे थे तो दो ब्यक्तयो की पड़े हुए की सुचना पुलिस व अस्पताल को दी 108 एंबुलेंस सुबह 6बजे धाता अस्पताल में भर्ती कराया धाता पुलिस ने चसमे के कागज में लिखे हुए नंबरों पर निकले पश्चिमशरीरा के रिस्तेदार धाता आकर उनके घर वालों को बुलवाकर जिला अस्पताल मंझनपुर के लिए रेफर कर दिया।