G-4NBN9P2G16
पुखरायां, अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां कस्बा, सब्जी मण्डी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्राथमिक विद्यालय श्रीरामपुर, रामस्वरूप ग्रामोद्योग विद्यालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर के आस-पास गन्दगी पाये जाने पर उन्होंने शिक्षण संस्थान के प्राचार्य को निर्देशित किया कि यहां पर प्रतिदिन साफ सफाई करायी जाये, कहीं गन्दगी न होने पाये, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने पुखरायां कस्बा के निरीक्षण के समय वहां पर लगाये फल, सब्जियां के ठेला मालिकों से कहा कि यहां से ठेला हटाकर सब्जी मण्डी में लगाये, वहीं उन्होंने उप जिलाधिकारी भोगनीपुर को निर्देश दिये कि कस्बे में हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाये तथा सड़क के किनारे लगे ठेलों को मण्डी में लगवाये जिससे कि कस्बे को अतिक्रमण मुक्त किया जाय सके, वहीं उन्होंने दुकानदारों से वार्ता की तथा कहा कि प्रतिबंधित पॉलीथीन का इस्तेमाल न करे, वहीं उन्हांने एसडीएम को निर्देश दिये कि एक अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलीथीन को बन्द कराये। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सब्जी मण्डी पुखरायां का भी निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा प्रतिदिन साफ सफाई की जाये, जिलाधिकारी ने एसडीएम भोगनीपुर को निर्देश दिये कि मण्डी में दुकानदारों को दुकानें लगाने हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जाये, उनके दुकान चिन्हित कर दे जिससे कि किसी को कोई दिक्कत न हो। वहीं उन्होंने प्राथमिक विद्यालय श्रीरामपुर का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने विद्यालय में साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिये तथा बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करायें, शिक्षक समय से विद्यालय में उपस्थित रहे। इस मौके पर भोगनीपुर उप जिलाधिकारी अजय राय आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.