कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

प्रतियोगिताओं से बच्चों में होता है बौद्धिक क्षमता का विकास : बीईओ संजय कुमार

प्रतियोगिताओं से बच्चों में प्रतिभा का विकास होता है।प्रतियोगिताओं के बल पर ही विभिन्न क्षेत्रों में अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है। आज प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चों में प्रतियोगिताओं में भाग लेने से उनकी रुचि बढ़ती है, बच्चो में छुपी प्रतिभा का पता चलता है और उनका मानसिक विकास होता है।

कानपुर देहात, अमन यात्रा । प्रतियोगिताओं से बच्चों में प्रतिभा का विकास होता है।प्रतियोगिताओं के बल पर ही विभिन्न क्षेत्रों में अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है। आज प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चों में प्रतियोगिताओं में भाग लेने से उनकी रुचि बढ़ती है, बच्चो में छुपी प्रतिभा का पता चलता है और उनका मानसिक विकास होता है। बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ अन्य ज्ञान भी जरूरी है। यह बातें सरवनखेड़ा विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने जीके ओलंपियाड प्रतियोगिता के सफल अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने बच्चों से यह भी कहा कि आप सभी मन से पढ़ाई करें ताकि समाज में नाम रोशन हो सके। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभागी सभी बच्चों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया साथ ही सफल अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं ज्योमेट्री बॉक्स देकर पुरस्कृत किया एवं जनपद स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं प्रदान की। बच्चों के चेहरे पुरस्कार प्राप्त कर प्रफुल्लित एवं चमकते हुए दिखाई पड़े उनके मन में उत्साह और उमंग के साथ जोश भरा हुआ था।

बताते चलें गुरूवार को सरवनखेड़ा विकासखंड के बीआरसी सभागार में आयोजित जीके ओलंपियाड परीक्षा का परीक्षा परिणाम उसी दिन शाम को घोषित कर दिया गया था। इस परीक्षा में 54 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था जिनमें से प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर से 3-3 विद्यार्थियों को सफल घोषित किया गया। सफल अभ्यर्थी अब जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर एआरपी क्रमश: संजय शुक्ला, रुचि मिश्रा, लेखाकार मनोज कुमार, कनिष्ठ लिपिक सृष्टि सिंह, ऋषभ वाजपेई एवं शिक्षक विनोद शर्मा, प्रीती त्यागी, जफर अख्तर, शशि प्रभा सचान, अनुपम सचान, धर्मेंद्र सिंह, अनीता कटियार, साक्षी वर्मा, सत्येंद्र कुमार, तनुजा शाक्य, मिताली जैन, साहबान खान, सुनीता सिंह, अजय तिवारी, पूनम सिंह, विनय शर्मा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

जीके ओलंपियाड में सफलता अर्जित करने वाले विद्यार्थियों की सूची-

(प्राथमिक स्तर)

प्रथम – विराट सिंह – उच्च प्राथमिक विद्यालय भदेसा (1-8)

द्वितीय – जिशान – प्राथमिक विद्यालय निनायाँ प्रथम

तृतीय – विवेक सिंह – प्राथमिक विद्यालय कोरारी

 

(उच्च प्राथमिक स्तर)

प्रथम – रोशनी – कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय रनियां

द्वितीय – कपिल – उच्च प्राथमिक विद्यालय पामा (1-8)

तृतीय – सुप्रिया पाल – उच्च प्राथमिक विद्यालय जिठरौली (1-8)

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button