पति ने पत्नी की गर्दन काटकर हत्या की, हांथ में पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर थाने जा रहे पति को पुलिस ने दबोचा
बाराबंकी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।यहां पति ने पत्नी की गर्दन काटकर हत्या कर दी।इसके बाद पति हांथ में पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर थाने जा रहा था।रास्ते में ही पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

ब्रजेंद्र तिवारी, बाराबंकी/पुखरायां। बाराबंकी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।यहां पति ने पत्नी की गर्दन काटकर हत्या कर दी।इसके बाद पति हांथ में पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर थाने जा रहा था।रास्ते में ही पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।आरोपी पति ने पुलिसवालों से कहा कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।घटना कोतवाली फतेहपुर के बसारा गांव की है।आरोपी पति का नाम अनिल है।पुलिस पूंछतांछ में पता चला कि पत्नी से विवाद के पश्चात उसने घटना को अंजाम दिया है।
उसे शक था कि पत्नी का किसी और के साथ अफेयर है।शुक्रवार को घर में मिले एक प्रेम पत्र को देखकर उसने आपा खो दिया।घर में रखा बांका उठाकर पत्नी का सर काट दिया।पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।आरोपी के एक हांथ में बांका था जबकि दूसरे हाथ में पत्नी का सिर।स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों की आठ साल पहले शादी हुई थी।इसके पहले भी दोनों में विवाद हुआ था।
शुक्रवार सुबह आपस में झगड़ा होने के बाद अनिल ने वारदात की।दरअसल अनिल कनौजिया बसारा गांव में अपनी पत्नी वंदना 24 वर्ष और एक साल के बेटे के साथ रहता था।पति अनिल मिस्त्री का काम करता है।दोनों की आठ साल पहले शादी हुई थी।शुक्रवार की सुबह उसके घर से तेज लड़ाई झगडे की आवाज लोगों ने सुनी।अचानक वंदना की तेज चीख सुनकर लोग उसके घर पहुंचे तो वहां का नजारा देख दंग रह गए।
अनिल अपने एक हांथ में वंदना का कटा हुआ सिर पकड़े था वहीं दूसरे हांथ में खून से लतपथ बांका था।जिसे देख लोग डर के मारे भाग खड़े हुए।बताया जा रहा है कि अनिल सुबह काम पर चला गया था।इसके बाद काम पर जाने के बाद फिर वापस घर आया।फिर पत्नी को अंदर बुलाया और बांका से उसका सिर काट डाला।इसके बाद पत्नी के कटे सिर को लेकर चौकी इसरौली की और चल पड़ा।रास्ते में जो भी उसे देखता डर के मारे किनारे खड़ा हो जाता।एक हांथ में बांका और दूसरे हांथ में पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर रास्ते में ग्रामीणों से कहा कि आज तो हद हो गई।वंदना के प्रेम प्रसंग का शक सही निकला।
उसके प्रेमी की चिट्ठी मैने देखी तो अपने आप पर काबू नहीं कर सका।इसीलिए गला काटकर मैने उसकी हत्या कर दी।इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहसत दिखी।पूरा गांव अनिल के घर के आसपास खड़ा था।ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने चौकी आ रहे अनिल को रास्ते में ही रोककर गिरफ्तार कर लिया।गांव में भारी संख्या में पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।घटना की सूचना पर सी ओ,एसपी आदि मौके पर पहुंचे।ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अनिल और वंदना में अक्सर मारपीट की आवाजें आती रहती थीं।पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.