शादी के दिन दूसरी युवती को भगा ले गया दूल्हा, 7 फेरे लेने के इंतजार में बैठी रही दुल्हन
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार को सात फेरे लेने से पहले ही दूल्हा एक युवती को भगाकर ले गया जिससे यहां दुल्हन के घर में हड़कंप मच गया है।

हमीरपुर, हरि माधव मिश्र : –उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार को सात फेरे लेने से पहले ही दूल्हा एक युवती को भगाकर ले गया जिससे यहां दुल्हन के घर में हड़कंप मच गया है। शादी के दिन फोन पर बारात लाने से इंकार करने पर दुल्हन की मां ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने दहाड़े मारकर रो पड़ी। पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेने का आश्वासन देकर कार्रवाई शुरू कर दी है।जनपद के राठ कस्बे के पठानपुरा मुहाल निवासी विद्या देवी के पति शिवकुमार की दो दशक पहले मौत हो गई थी। उसने अपनी दो बेटियों की परवरिश करने के लिए गल्ला मंडी में मजदूरी की। बड़ी बेटी ऊषा का शादी उसने चार साल पहले कर दी थी जबकि छोटी बेटी अनीता (20) का शादी कानपुर नगर के दर्शनपुरवा निवासी राहुल वर्मा के साथ तय की थी। दस मई को बारात आनी थी जिसको लेकर घर में सारी तैयारियां पूरी हो गई थी। शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदार भी आ चुके थे।
दूल्हे के परिजनों ने फोन पर बारात लाने से किया इंकार
रविवार को घर में मंडप की रस्में थी। हल्दी कार्यक्रम के बीच घर में महिलाएं मंगल गीत गा रही थी तभी दूल्हे के परिजनों ने फोन पर बारात लाने से इंकार कर दिया। एन वक्त पर बारात लने से इंकार करने पर घर के सभी लोगों के होश उड़ गए। दुल्हन की मां विद्या देवी ने बताया कि दूल्हे के भाई अनिल ने फोन पर जानकारी दी कि राहुल अन्य लड़की को भगाकर ले गया है। इसलिए बारात नहीं आएगी। मोबाइल फोन भी बंद कर लिया है।बेटी को लेकर मां ने कोतवाली पहुंचकर दूल्हे के खिलाफ दी तहरीर रविवार को दुल्हन अपनी मां के साथ राठ कोतवाली पहुंची और पूरा मामला बताते हुए दूल्हे और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। वह पुलिस के सामने रो पड़ी। प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि तहरीर पर एक्शन लिया जाएगा। पूरे मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.