कानपुर देहात, अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन ने एनआईसी कलेक्ट्रेट से सभी ग्राम प्रधानों, प्रधान सहायकों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम एवं कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भूसा व्यापारियों, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ गौशालाओं में भूसा दान के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गौवंशों हेतु जन सहयोग के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा भूसा लिया जाये, इसके लिए ग्राम प्रधान कम से कम प्रत्येक प्रधान 20 कुन्तल भूसा अवश्य दान करे, वहीं उन्होंने भूसा व्यापारियों एवं प्रधानों, किसानों से अपील करते हुए कहा है कि गौवंशों के लिए आप जितना भूसा दान करेंगे यह आपकी गौसेवा होगी, उन्होंने कहा कि यह गौवंश आप के ही है, इनका ध्यान अवश्य रखे। वहीं जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकारी ग्राम समाज की भूमि पर हरा चारा भी उगाया जाये जिससे कि गौंवशों को हरा चारा मिल सके। उन्होंने सभी व्यापारियों का परिचय लिया तथा उनसे भूसा रेट इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग इस कार्य में सहयोग करें जिससे कि गौवंशों को कोई दिक्कत आदि न हो। वहीं व्यापारियों द्वारा बताया गया कि इस बार गेंहू की खेती करीब 30 प्रतिशत एवं लाही की फसल 70 प्रतिशत हुई है जिससे कि गेंहू का भूसा के दामों में इस बार काफी इजाफा हुआ है, जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि टेण्डर कर भूसा क्रय कर ले जिससे कि बाद में कोई दिक्कत न रहे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, व्यापारीगण, ग्राम प्रधान आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.