कानपुर देहात, अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन ने विकास भवन कार्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम विकास भवन में संचालित कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान तैनात कर्मचारी द्वारा बताया गया कि कोविड के दृष्टिगत आने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं अन्य लोगों को सेनेटाइजेशन करते है तथा उनको मास्क लगाने हेतु प्रेरित करते है। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कर्मचारी को निर्देशित किया कि कोविड हेल्प डेस्क सही प्रकार से संचालित हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाये, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने एनआरएलएम, एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने साफ सफाई आदि का जायजा लिया तथा निर्देशित किया कि समय से अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी पर रहे तथा शासन के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाये एवं सरकार द्वारा जो योजनायें चल रही है उनका लाभ प्रत्येक गरीब पात्र लाभार्थी को अवश्य दिलाये।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के समस्त पटलों का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर चेक किया, जिसमें दो कर्मचारी विकास कुमार व अरविन्द कुमार अवकाश पर थे, जिलाधिकारी ने डिस्पैच रजिस्टर, गार्ड फाइल, आईजीआरएस, शिकायत रजिस्टर, सफाई कर्मचारियों के प्रकरण, प्रधानगणों के प्रकरण, सचिव, ग्राम पंचायत अधिकारियों आदि का विस्तार से जानकारी ली, जिलाधिकारी को जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जनपद में 61 सचिव जिसमें 2 निलंबित है व 618 ग्राम पंचायते है, सभी सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायतों मे लगे हुए है, जिनके द्वारा सफाई का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों की पत्रावली सुव्यवस्थित रहे, सफाई कर्मचारी रोस्टर के अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करें, कोई लापरवाही न करने पाये इस पर विशेष ध्यान दिया जाये, आईजीआरएस एवं जनता दर्शन के सन्दर्भो का समय एवं गुणवत्तापरक निस्तारण करायें। कार्यालय में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से उपस्थित रहे और अपने अपने दायित्वों का निर्वाहन सही प्रकार से करें, साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.