एनटीपीसी निवासी सुप्रसिद्ध गायक अविजित श्रीवास्तव का राजधानी लखनऊ में सम्मान
राजधानी लखनऊ में स्थित उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी प्रेक्षागृह में एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया गया।

दिबियापुर,औरैया,अमन यात्रा । राजधानी लखनऊ में स्थित उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी प्रेक्षागृह में एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया गया। संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महापौर लखनऊ संयुक्ता भाटिया सहित विशिष्ट अतिथि दूरदर्शन निर्देशक रमा अरुण त्रिवेदी एवं आकाशवाणी निदेशक मीनू खरे को आमंत्रित किया गया।
संगीत जगत की तमाम गणमान्य विभूतियों में प्रमुख रूप से यश भारती सम्मानित संगीत विदुषी प्रोफेसर कमला श्रीवास्तव, वरिष्ठ लोक गायिका विमल पंत एवं पद्मा गिडवानी आदि ने गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई। अनेकों प्रतिष्ठित और ख्याति लब्ध कलाकारों के साथ औरैया जिले मै स्थित एनटीपीसी कर्मचारी अजय श्रीवास्तव के सुपुत्र अविजित ने शानदार शास्त्रीय गायकी का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कृति निदेशालय से पधारे कमलेश कुमार पाठक ने विभिन्न विधाओं के कलाकारों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान करके सम्मानित किया तथा आयोजन कर्ता जानी मानी संस्था सुर ताल संगम के समस्त पदाधिकारियों सहित संस्था की डायरेक्टर सुप्रसिद्ध गायिका और समाज सेविका जया श्रीवास्तव को सफल एवं सुंदर कार्यक्रम हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.