कानपुर देहातउत्तरप्रदेश
केक काटकर मनाया गया बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी का जन्मदिन
एआईएमआई के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का जन्मदिन भोगनीपुर में फारूक अहमद विधानसभा अध्यक्ष के संयोजन में फातिहा ख्वानी व केक काटकर मनाया गया.

अमन यात्रा/रईस संवाददाता
भोगनीपुर : एआईएमआई के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का जन्मदिन भोगनीपुर में फारूक अहमद विधानसभा अध्यक्ष के संयोजन में फातिहा ख्वानी व केक काटकर मनाया गया. उक्त कार्यक्रम में रईस एडवोकेट , सबाब रिजवी एडवोकेट पूर्व विधान सभा अध्यक्ष, अब्दुल रहमान जिला सचिव, कफील कुरैशी (अर्तुगल), अरशद भाई, रियाजुद्दीन, लईक सिद्दीकी, नोहिद , रिहान अली, रिहान सिद्दीकी, समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.