ससुराली जनों पर विवाहिता की हत्या लगा आरोप, मामला दर्ज
मंगलपुर थाना क्षेत्र के ठेनामऊ गांव में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराली जनों पर विवाहिता की हत्या कर देना का आरोप मायके पक्ष ने लगाया है। मायके पक्ष ने पति सहित तीन लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।

राहुल कुमार/झींझक : मंगलपुर थाना क्षेत्र के ठेनामऊ गांव में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराली जनों पर विवाहिता की हत्या कर देना का आरोप मायके पक्ष ने लगाया है। मायके पक्ष ने पति सहित तीन लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़े- जीके ओलंपियाड परीक्षा का परिणाम घोषित, जाने कौन बना विजेता
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के बिल्हा निवासी उदय सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी पुत्री ज्योति की शादी 25 जून 2018 को मंगलपुर थाना क्षेत्र के ठेनामऊ निवासी सुरजीत सिंह के साथ दान दहेज से संपन्न की थी आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज में 3 लाख रुपये नगद व मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे यह बात लड़की ने कई बार फोन से बताई थी मांग पूरी ना होने पर ससुराल के लोग उसके साथ शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे गुरुवार की सुबह मायके पक्ष के लोगों को जानकारी हुई कि उसकी पुत्री की हत्या कर दी गई है.
ये भी पढ़े – युवक का शव शीशम के पेड़ में रस्सी से लटकता मिला, फ़ैली सनसनी
इस पर मायके के लोग बेटी की ससुराल पहुंचे तो बेटी का शव घर में रखा हुआ था इस पर पिता ने पति, ननद व सास नाम अज्ञात के विरुद्ध रस्सी से बांधकर मारकर टांगने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी इंस्पेक्टर अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि म्रतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है ।
ये भी पढ़े- हर दिन हर घर आयुर्वेद के अंतर्गत लगाया गया कैंम्प
वही बताया जाता है कि पति पत्नी के बीच में आए दिन विवाद होता रहता था बुधवार की रात को भी पति व पत्नी के बीच में विवाद हुआ है इसी बीच सुबह महिला का शव घर में मिला वहीं पुलिस के पहुंचने से कुछ देर पहले ही पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की हालाकि परिजनों ने उसे बचा लिया उसका इलाज चल रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.