स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं में आई मुस्कान, बोले थैंक्स !
बरौर के पटेल विद्यापीठ महाविद्यालय में शासन द्वारा चलाई जा रही स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत विद्यालय में 50 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे.

बरौर,ब्रजेन्द्र तिवारी। सोमवार को स्थानीय कस्बा बरौर के पटेल विद्यापीठ महाविद्यालय में शासन द्वारा चलाई जा रही स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत विद्यालय में 50 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती तथा पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए सरकार के द्वारा स्मार्टफोन वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई है
जिसके अंतर्गत बरौर के पटेल महाविद्यालय में स्नातक स्तर के छात्र छात्राओं को 50 स्मार्टफोन विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्यों के द्वारा वितरण किए गए स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे छात्रों तथा छात्राओं ने बताया कि उन्हें स्मार्टफोन पाकर बेहद खुशी हुई और वह स्मार्टफोन का उपयोग ऑनलाइन तथा अन्य ऐप के माध्यम से तकनीकी शिक्षा पाने के लिए करेंगे। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य राघवेंद्र द्विवेदी, लिपिक अनिल सचान, विमल सचान, संतोष सचान,डॉक्टर सोनेलाल सचान,संतोष सचान,अमरनाथ सचान,श्रीपाल सचान, डॉक्टर जन्मेजय सचान,सत्येंद्र सचान,देवेंद्र पाल, नागेश सचान,अजय सचान,कमल आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.