कानपुर देहात,सुशील त्रिवेदी : सोमवार को अकबरपुर भाजपा मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष शिव विलास मिश्रा के तत्वाधान में गौतम बुद्ध जयंत्री सादगी के साथ मनाई गई। मंडल अध्यक्ष शिव विलास मिश्रा जिला मंत्री बबलू भारती ने बताया कि वैशाख पूर्णिमा के ही दिन लुम्बिनी के शालवन में राजकुमार सिद्धार्थ का जन्म हुआ था ।
वैशाख पूर्णिमा के ही दिन राजकुमार सिद्धार्थ ने बुद्धगया में बोधिवृक्ष की शीतल छाया मे सम्यक् संबोधि प्राप्त की थी इतना ही नहीं, 45 वर्षों तक लोककल्याण के लिए लगातार धम्म देशना देते हुए और धम्म जीवन जीते हुए तथागत बुद्ध आज ही के दिन कुशीनगर के शालवन में महापरिनिर्वाण को प्राप्त हो गये थे. तथागत बुद्ध संसार के पहले ऐसे महामानव है जिनके जीवन की तीनों महत्वपूर्ण घटनायें ,जन्म ,बुद्धत्व की प्राप्ति व महापरिनिर्वाण एक ही दिन घटित हुई हैं. इसलिए वैशाख पूर्णिमा को त्रिविध पावनी पूर्णिमा भी कहते हैं
इस अवसर पर शिव विलास मिश्रा मंडल अध्यक्ष, बबलू भारती जिला मंत्री अनुसूचित मोर्चा, गुड्डू मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष ,महेश राजावत मंडल उपाध्यक्ष, मन्नी गुप्ता मंडल कोषाध्यक्ष, गोपाल सैनी सभासद, रणविजय सिंह सिसोदिया ,गुड्डू शर्मा सेक्टर प्रमुख, अनुज शुक्ला, पवन अग्निहोत्री पूर्व प्रधान, कल्लू सिंह, गोविंद सिंह एडवोकेट ,अमित कुमार , सत्यम गुप्ता, अमित शुक्ला, रमाकांत गुप्ता ,श्याम बिहारी पांडे, जितेंद्रसिंह , जगदीश पांडे पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
This website uses cookies.