औरैया

बोर्ड बैठक में ईओ पर बोला गया हमला,ईओ ने भागकर बचाई जान

नगर पंचायत बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में बवाल हो गया। अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव ने कहा कि उनके ऊपर हमला हुआ और उन्होंने दूसरे कमरे में भागकर खुद को बंद कर अपनी जान बचाई।

दिबियापुर,औरैया। नगर पंचायत बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में बवाल हो गया। अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव ने कहा कि उनके ऊपर हमला हुआ और उन्होंने दूसरे कमरे में भागकर खुद को बंद कर अपनी जान बचाई। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल और कुछ सभासदों के ऊपर आरोप लगाए हैं। देर रात अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव ने दिबियापुर थाने में दी  तहरीर में कहा है कि गत 12 मई को उन्होंने नगर में अतिक्रमण हटाए जाने के लिए मुनादी कराई थी। नगर पंचायत अध्यक्ष ने मुनादी करने वाले कर्मचारी से लेटर मंगवाकर नगर के दो व्यापारियों के नाम अपने स्तर से जोड़ दिए थे , जिसकी उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचना दी थी।
इस पर उच्चाधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद से उक्त मामले में एफआईआर दर्ज न कराने का दवाब बनाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अधिशासी अधिकारी का लगातार मानसिक शोषण कर उत्पीड़न किया जा रहा है। आरोप है कि मंगलवार को नगर पंचायत बोर्ड  बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके समर्थक सभासदों की ओर से अधिशाषी अधिकारी को पहले धमकाया गया, गालियां दी गई और फिर उन पर हमला कर दिया गया।मोनिका उमराव का कहना है कि उन्होंने बैठक से भागकर खुद को दूसरे कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई। उनका कहना है कि उन्हें एससी/एसटी एक्ट में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी गई है।
दिबियापुर थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्र का कहना है कि अधिशाषी अधिकारी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अध्यक्ष समेत दो सभासदों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना को उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया। उधर नगर पंचायत बोर्ड की बजट बैठक में 18 करोड़ 56 लाख का बजट पारित हुआ।पिछले वर्ष यह बजट 18 करोड़ 39 लाख रुपये था। चेयरमैन अरविंद पोरवाल, ईओ मोनिका उमराव, वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र सिंह राजावत के साथ सभासद साधना सिंह, अखिलेश कुमार, सचिन गुप्ता, राहुल दीक्षित, राधा राजपूत, रानी देवी, रेखा, गीता देवी, मालती देवी, रजत यादव, प्रदीप कुमार, ज्ञानेंद्र रघुवंशी, रवि प्रकाश, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे। हालांकि ईओ , चेयरमैन , सभासदों की तकरार के बाद बजट पर अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव के हस्ताक्षर नहीं हो सके थे। सोशल मीडिया में इस घटना को लेकर लोग तरह तरह की पोस्ट कर रहे है।
वहीं दूसरे दिन नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर अरविंद पोरवाल अपने सभासद साथियों के साथ थाने पहुंचे और र्इआे के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की तहरीर दी, लेकिन दिबियापुर इंस्पेक्टर शशिभूषण मिश्रा ने क्रास रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। इसके बाद चेयरमैन व सभासद थाने से लौट गए और उच्चाधिकारियों के पास जाने की तैयारी कर रहे थे , उधर ईओ भी प्रशासनिक अधिकारियों के पास पूरे मामले का  विवरण बताने के लिए गई थी।
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में लूट के आरोपी को दो साल की सजा,3 हजार का लगा जुर्माना

कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…

22 hours ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर देवस्थानों में रामायण के पाठ प्रारंभ

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…

22 hours ago

प्राथमिक विद्यालय नरिहा में मना प्रवेशोत्सव और वार्षिकोत्सव

कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…

23 hours ago

मेहनत रंग लाई: रजिया को मिली साइकिल की उड़ान, फतेहपुर के सितारों का हुआ सम्मान

विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…

23 hours ago

कानपुर देहात में सुभासपा का हुंकार: महर्षि कश्यप जयंती पर उमड़ा जनसैलाब, 2027 के लिए भरी हुंकार

कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…

23 hours ago

गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव की उठी मांग

राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…

24 hours ago

This website uses cookies.