जिलाधिकारी नेहा व सीडीओ सौम्या ने परौख गांव में चल रहे कार्यों का लिया जायजा, दिए निर्देश
प्राथमिक विद्यालय परौख में साफ सफाई एवं बच्चों की कम उपस्थिति पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश
कानपुर देहात, अमन यात्रा : राष्ट्रपति के परौंख में संभावित दौरे के दृष्टिगत जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने परौंख गांव का भ्रमण किया। इस मौके पर सर्वप्रथम जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, जहां पर कार्यक्रम मंच की तैयारी चल रही थी, इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया की संपूर्ण व्यवस्थाएं समय से पहले पूर्ण कर ले, पार्किंग व्यवस्था हेतु जगह चिन्हित कर पार्किंग स्थल बनाए, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने झलकारी बाई इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय परौख, पथरी देवी मंदिर, अंबेडकर पार्क, मिलन केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर इत्यादि का निरीक्षण किया, वहीं प्राथमिक विद्यालय परौंख में साफ-सफाई एवं बच्चों की कम उपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य को कड़ी फटकार लगाते हुए कहां की तत्काल साफ-सफाई कराई जाए एवं बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो, बच्चे यूनिफॉर्म, जूता, मोजा, टाई पहनकर विद्यालय आए तथा विद्यालय के रंग रोगन, पोस्टर आदि की संपूर्ण व्यवस्था दुरस्त कर ली जाए।
वहीं उन्होंने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के निरीक्षण के दौरान कार्य प्रगति पर चलता पाया गया, इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह को निर्देशित किया इसको तत्काल सभी कार्य पूर्ण कराएं तथा चिकित्सक एवं एएनएम की ड्यूटी अवश्य लगवाएं, जिससे कि लोगों का इलाज हो सके, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की कम उपस्थिति एवं साफ सफाई कम पाए जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराएं, जिलाधिकारी ने अंबेडकर पार्क का निरीक्षण करते समय वहां पर चल रहे पेंटिंग इत्यादि कार्यों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को समय से कार्य को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने तालाबों में चल रहे कार्यों का भी जायजा लिया, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में साफ-सफाई हैंडपंप विद्युत रंगाई पुताई सड़कें इत्यादि के कार्यों को शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए .
इस मौके पर जिलाधिकारी डेरापुर साक्षी शर्मा, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश कुमार गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्रा आदि जिला स्तरीय अधिकारी गण एवं तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।