कानपुर देहात,अमन यात्रा : कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में अपर जिलाधिकारी गरिमा सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रबन्ध समिति, जिला दिव्यांगता समिति, यूडीआईडी व लोकल लेवल कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के अनुदान के वित्तीय प्रस्ताव को शासन को प्रेषित किया जा चुका है जिससे दिव्यांगों का पुनर्वास किया जा सके।
वहीं दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय द्वारा निर्गत किये जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन का कहना है कि अधिक से अधिक संख्या में यूडीआईडी कार्ड निर्गत किये जायें जिससे दिव्यांगजन इसका लाभ उठा सकें। साथ ही साथ दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोजगार मेेले का भी आयोजन किया जाये। साथ ही साथ दिव्यांगजनों को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित समिति के माध्यम से चिकित्सा प्रमाण पत्र व विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये जायें, इसके अलावा जिले में निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना जिसके तहत एक लाख तक की बीमा सुरक्षा दिव्यांगों को प्रदान की जाती है उसका संचालन बेहतर तरीके से जिले में हो। निरामय योजना के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी।
1. जिला अस्पताल अथवा समुचित सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी विकलांग्ता प्रमाण पत्र 2. पते का प्रमाण आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी 3. विशेष जरूरत व्यक्ति का पासपोर्ट आकार फोटो 4. दावा निपटाने के लिए बैंक का विवरण 5. जन्म का दाखिला । इन शर्तों का पालन कर निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना का दिव्यांग लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरजाशंकर सरोज, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी अंजली शर्मा, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…
कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…
This website uses cookies.