कानपुर, एजेंसी । कानपुर के बिठूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अभिजीत सिंह सांगा एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियाें में हैं। ज्ञानवापी मस्जिद मामले में विधायक ने विवादित टिप्पणी की है। जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। उन्होंने महाभारत के कौरवों की राज्यसभा में भगवान श्रीकृष्ण के पांच गांवों को दिए जाने के प्रस्ताव से पूरे विवाद को जोड़कर ट्वीट किया है।
विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने ट्वीट कर कहा- दुर्योधन ने पांच गांव नहीं दिए थे तो उन्हें पूरा राज्य खोना पड़ा था! हमने तीन मंदिर मांगे थे!! तुम नहीं माने…अब तैयार रहो, सारे मंदिर वापस लेंगे। आपको बता दें कि भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा हमेशा से ही अपने विवादित बयानों के लिए खासे चर्चित रहते हैं।