कानपुर
गांवों में विकास की ओर एक नज़र हे लम्बी चौड़ी बातें हांकने वाले नेता जी
कागजी कोरम पूरा कर योगी सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं की पलीता छुआने वाले सरकारी बाबू जी, क्या ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों की तस्वीरों में बदलाव आ सकता है, क्या सड़को व खडजों के किनारों पर लगे बड़े बड़े गोबर आदि के टीले नुमा आकृति अपनी सुंदरता कभी उजाड़ सकते हैं.
शिवराजपुर,प्रभाकर अवस्थी : कागजी कोरम पूरा कर योगी सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं की पलीता छुआने वाले सरकारी बाबू जी, क्या ग्रामीण क्षेत्रों के गांवों की तस्वीरों में बदलाव आ सकता है, क्या सड़को व खडजों के किनारों पर लगे बड़े बड़े गोबर आदि के टीले नुमा आकृति अपनी सुंदरता कभी उजाड़ सकते हैं.
या फिर सिर्फ कागजी कोरम पूरा करने वाले सरकारी दफ्तरों के सरकारी अफसर सिर्फ जेसीबी ही चलवाते रहेंगे, यह तो सिर्फ एक बानगी मात्र ही है, बाकि सेल्फी पोज खिंचवाने वाले नेता जी/ साहब जी जरा ए सी की मजा छोड़ गांवों में एक धरातलीय सर्वे कर नजारा भी देख लीजिएगा,
जिससे आपके द्वारा विकास की रफ्तार की गंगा बहाने वाली रिपोर्ट की काबिलियत तो सामने आ सकेगी, धन्य है आपकी अलबेली कार्यवाहियां, कानपुर जनपद के विकास खंड चौबेपुर की ग्राम सभाओं का सुंदर नजारा,
यह तो सिर्फ एक बानगी मात्र ही है.