अतर्रा/बांदा,अमन यात्रा । प्रयागराज से किराने का सामान लेकर बांदा की ओर जा रहे कंटेनर ट्रक में बिजली का करंट लग जाने से ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि करंट के चपेट में आए ट्रक में आग लग जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस में बिजली आपूर्ति बंद करा आग बुझाने में कामयाबी पाई।. शुक्रवार को दिन लगभग 4 बजे प्रयागराज की ओर से आ रहे कंटेनर को ट्रक चालक बड़े लाल यादव पुत्र पृथ्वीपाल निवासी ग्राम का कैली दी ह जनपद प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी मिर्जापुर के मध्य तुर्रा गांव के समीप पानी टंकी के पास ट्रक को किनारे लगा कर सड़क के किनारे बनी गुमटी में चाय पीने के लिए गया चाय नहीं मिली तो पानी पीकर वापस ट्रक में खिड़की खोल चढ़ी रहा था की ट्रक के ऊपर से निकले 11000 विद्युत लाइन का तार ट्रक में छुआ हुआ था जिस समय चालक बड़े लाल ट्रक खड़ा करके गुमटी में गया उस समय विद्युत लाइन प्रवाहित नहीं थी जैसे ही वह चाय पी कर ट्रक में चढ़ने को हुआ उसी दौरान विद्युत आपूर्ति चालू हो गई थी जिसके करंट से चालक चिपक गया और धू धू कर जलने लगा किनारे रह रहे पप्पू नामक व्यक्ति ने आनन फानन फायर सर्विस को सूचना दिया मौके पर पहुंची फायर सर्विस कर्मियों ने किसी तरह आग में काबू पाया घटना की सूचना होते ही मौके पर पहुंची बगल का थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर विच्छेदन के लिए जिला अस्पताल भेजा और ट्रैक को कब्जे में लेते हुए ट्रक में लिखे मोबाइल नंबर के माध्यम से ट्रक मालिक व चालक के परिजनों को घटना से अवगत कराया।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.