ग्राम पंचायत गजनेर एवं मंगलपुर को नगर पंचायत की दरकार
भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद अविनाश सिंह चौहान ने सदन पटल पर अपनी मांग रखते हुए कहा कि जनपद के विकासखंड सरवन खेड़ा की ग्राम पंचायत गजनेर तथा विकास खण्ड झींझक की ग्राम पंचायत मंगलपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए ताकि क्षेत्र के साथ वहां के निवासियों को भी विकास का लाभ मिल सके।

- सदन में जिलाध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद अविनाश सिंह चौहान ने रखा प्रस्ताव
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद अविनाश सिंह चौहान ने सदन पटल पर अपनी मांग रखते हुए कहा कि जनपद के विकासखंड सरवन खेड़ा की ग्राम पंचायत गजनेर तथा विकास खण्ड झींझक की ग्राम पंचायत मंगलपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए ताकि क्षेत्र के साथ वहां के निवासियों को भी विकास का लाभ मिल सके।
ये भी पढ़े- करंट की जद में आने से एक महिला की मौत, मुकदमा पंजीकृत
श्री चौहान ने उक्त मांग को नियम 115 के तहत सदन में चर्चा करते हुए बताया कि उक्त दोनों ग्राम पंचायतों की जनसंख्या 20,000 से अधिक है और यह जनसंख्या नगर पंचायत दर्जा मिलने की आवश्यकता को पूरा करती हैऔर मानक पर खरी उतरती है किसलिए आवश्यक हो जाता है कि इन्हें नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए। उन्होंने अपनी बात को जोर देते हुए यह भी कहा कि यदि इन्हें नगर पंचायत घोषित नहीं किया गया तो सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं का लाभ यहां के निवासियों को नहीं मिल सकता है। उन्होंने सदन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए अभिलंब घोषणा की आवश्यकता पर बल दिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.