G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात,अमन यात्रा : मा० राष्ट्रपति, मा० प्रधानमंत्री जी के जनपद के डेरापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम परौख में भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने परौख गांव में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल में मंच, पार्किंग, पंडाल, झलकारी बाई राजकीय विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय परौख, ओपन जिम में चल रहे कार्य, आंगनबाड़ी केंद्र, हेल्थ एवं वेनलेस सेंटर, पथरी देवी मंदिर, खेल का मैदान, प्राथमिक विद्यालय, अंबेडकर पार्क, मिलन केंद्र, अमृत सरोवर, पंचायत सचिवालय आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण करते समय वहां पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंच सही प्रकार से बनाए तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाएं, उन्होंने कहा की पार्किंग वीआईपी एवं सामान्य अलग-अलग बनाई जाए जिससे की किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इसके बाद उन्होंने झलकारी बाई राजकीय विद्यालय का निरीक्षण करते हुए वहां पर साफ सफाई, पेंटिंग इत्यादि को सही तरीके से कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, वही उच्च प्राथमिक विद्यालय में पुताई, साफ सफाई, इंटरलॉकिंग न पाए जाने पर उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र साफ सफाई, पेंटिंग इत्यादि का कार्य सुनिश्चित कर लिया जाए, उन्होंने ओपन जिम में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया जहां पर कार्य में गति कम पाए जाने पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी एवं जेई को कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र कार्य को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने पथरी देवी मंदिर का निरीक्षण करते हुए वहां पर साफ सफाई ,पेय जल, इंटरलॉकिंग आदि के कार्य को समय से पहले पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए.
वहीं प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी एवं खेल के मैदान का निरीक्षण किया, निरीक्षण करते हुए विद्यालय में चल रहे पेंटिंग एवं पुताई का कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा वहीं पर एमडीएम टीन शेड के कार्य को भी समय से पूर्ण करने की निर्देश दिए, खेल मैदान में पेंटिंग अच्छी पाए जाने पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की तथा मुख्य विकास अधिकारी ने डीएफओ को निर्देशित किया की खेल मैदान में पेड़-पौधे आदि लगाए जाने हेतु संपूर्ण व्यवस्था है पेड़ों को लगवाएं, इसके पश्चात उन्होंने अंबेडकर पार्क का निरीक्षण करते हुए वहां पर संचालित पुस्तकालय का निरीक्षण किया जहां पर बच्चे पठन पाठन का कार्य कर रहे थे, वही मुख विकास अधिकारी ने जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ बातचीत की तथा उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किया, वही अंबेडकर पार्क में सेल्फी पॉइंट बनाए जाने हेतु संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए, उन्होंने मिलन केंद्र पहुंच कर वहां पर मौजूद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वार्ता की तथा उनके उत्पादों को बारीकी से जानकारी ली तथा उनके उत्पादों को मार्केटिंग उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए.
वहीं पंचायत सचिवालय में पहुंच कर बनाए गए गैस प्लांट एवं कम्पोस्ट पिट का जायजा लिया तथा वहां की संपूर्ण व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया, इसके बाद उन्होंने अमृत सरोवर का निरीक्षण किया, जहां पर कार्य में कम प्रगति पाई गई इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य समय से पूर्ण कराए, इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व जेपी गुप्ता, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, सीएमओ, सीवीओ, डीपीआरओ आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
This website uses cookies.